दोस्तों आज की पोस्ट में आप Aadhar Housing Finance Home Loan In Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, अगर आप आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसे ध्यान से पढ़िए ताकि आपको पता चल सके कि Aadhar Housing Finance se home loan kaise le, या प्रोसेस क्या है |
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि कोई भी बैंक होम लोन देती है तो, वह आपके क्रेडिट स्कोर(Credit Square) के आधार पर ही होम लोन देती है | इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरे विस्तार पूर्वक जानोगे कि Aadhar Housing Finance home loan kaise le, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कैसे ले, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की ब्याज दर क्या है, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन एलिजिबिलिटी क्या है,
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, आधार हाउसिंग फाइनेंस आप होम लोन किस प्रकार ले सकते हैं | यह पूरी जानकारी आप आगे इस पोस्ट के से जानोगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है | Aadhar Housing Finance Home Loan 2023 In Hindi
दोस्तों अन्य दूसरी बैंकों की तरह ही आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन देता है, अगर आप का क्रेडिट इसको अच्छा है तो आपको लोन राशि भी आप की आवश्यकता के अनुसार मिल जाएगी |
हम आपको बता देते हैं कि Aadhar Housing Finance home loan लेने पर आपको आपकी क्रेडिट स्कोर के हिसाब से होम लोन मिल जाता है | आधार हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देता है इसमे आपको 11.75% की सालाना ब्याज दर पर 1 करोड़ रुपए तक का होम लोन 30 वर्ष के लिए मिल जाता है |
Highlight of Aadhar Housing Finance
लोन का नाम – आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन |
बैंक का नाम Aadhar Housing Finance Ltd |
ब्याज दर 11.75% से 17 % |
प्रोसेसिंग शुल्क 1.5% |
लोन चुकाने का समय 30 वर्ष |
आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 70 वर्ष |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www.aadharhousing . com |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन राशि (Aadhar Housing Finance Home Loan Amount)

दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको यह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी प्रदान करता है | क्योंकि दोस्तों अगर आप होम लोन लेने के लिए सोच रहे हैं या फिर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, आपको यह पता रहना भी जरूरी है कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको कितनी लोन राशि प्रदान कर रहा है |
बात करते हैं आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलती है | Aadhar Housing Finance home loan लेने पर आपको 1 करोड़ रुपए तक की होम लोन राशि देता है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याज दर क्या है? (aadhar housing finance home loan interest rate)
अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह अहम और महत्वपूर्ण बात ध्यान रख लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेगा |
अब बात करते हैं aadhar housing finance home loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है | दोस्तों आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याज दर 11.75% से 17 % P.A का सालाना ब्याज लगता है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन समय अवधि क्या है?
अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी जरूर कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि लोन राशि चुकाने के साथ-साथ आपको ब्याज भी चुकाना पड़ता है, तो आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय भी तो काफी मिलना चाहिए |
तो दोस्तों बात करते हैं aadhar housing finance home loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर आपको 30 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए बिलकुल आसानी से मिल जाता है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (Aadhar Housing Finance Home Loan Processing Charges)
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से होम लोन (home loan) लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन ले रहे हैं तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क तो सभी बैंकों से लोन लेने पर लगता ही है | दोस्तों आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 1.5% आपको लगने वाला है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन दस्तावेज क्या है? (Aadhar Housing Finance Home Loan Documents)
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC document
- I’d proof- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- Address Proof – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड।
- संपत्ति के संबंधित दस्तावेज जिस पर आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की योग्यता क्या होनी चाहिए? (Aadhar Housing Finance Home Loan Eligibility)
- आवेदक स्थाई निवासी होना जरूरी है |
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाले की मासिक आय कम से कम 20000 रुपए होनी चाहिए |
- जो आवेदन कर रहा है उसके पास इनकम का कोई स्रोत होना जरूरी है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (aadhar housing finance home loan online apply kaise karen)
- आधार हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन (Aadhar Housing Finance home loan) लेने के लिए सबसे पहले आपको Aadhar Housing Finance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- Aadhar Housing Finance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है |
- उसके बाद मैं आपको Home Loan वाला ऑप्शन चुन लेना है |
- अब आपको होम लोन राशि चुन लेनी है जितनी आपको होम लोन राशि चाहिए आपकी आवश्यकता के अनुसार उसमें लोन राशि आपको चुन लेनी है |
- इसके बाद में आपके सभी दस्तावेज Upload कर देने हैं |
- और सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं |
- यह प्रोसेस पूरी करने के बाद में आप सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर जाएं और Click कर दें, अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है |
- इससे आगे की प्रोसेस बैंक की होती है बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- आपके home loan अप्रूव होने की सूचना आपको बैंक के द्वारा आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन आवेदन कैसे करें? (aadhar housing finance home loan apply kaise karen)
- दोस्तों Aadhar Housing Finance से होम लोन ऑफलाइन आवेदन करने पर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Aadhar Housing Finance शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद में आधार हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- अब आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है
- उसके बाद में उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेना है ध्यान रहे किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर दे |
- बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- यह प्रोसेस आपके द्वारा करने के बाद आगे की प्रोसेस Aadhar Housing Finance बैंक के द्वारा की जाएगी और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं, और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
इस तरह आप Aadhar Housing Finance home loan apply कर सकते है |
आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- 180030042020
- [email protected] . com
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक से जाना है कि Aadhar Housing Finance home loan kaise le, Aadhar Housing Finance home loan in hindi, Aadhar Housing Finance होम लोन ब्याज कितना लगेगा, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन योग्यता क्या होनी चाहिए, आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | यह सब जानकारी आपने पूरे विस्तार पूर्वक ली है |
अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, होम टॉप अप लोन, बिजनेस लोन, एजूकेशन लोन, मार्कशीट लोन तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
आधार हाउसिंग फाइनेंस लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 11.75%-17.00% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. 1 करोड़ रुपये तक का होम लोन |
Ans. लोन राशि पर निर्भर करता है |
Ans. आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. आधार होम फाइनेंस से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, आधार हाउसिंग फाइनेंस आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।
2 thoughts on “Aadhar Housing Finance Home Loan 2023: आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी”