आज हम आपको बतायेगे Axis bank gold loan : एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की पूरी जानकारी नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट पर आपका स्वागत है ! दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप छोटी-मोटी नौकरी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकते हो ! और ना ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हो इसी के साथ आप कभी भी अपना खुद का बिजनेस भी नहीं कर सकते ! अगर आपके पास में सोना है तो आप उसे गिरवी रखकर लोन ले सकते हो ! जी हां दोस्तों गोल्ड लोन आज हम आपको बताएंगे कि एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है !
एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज पकी जरूरत होती है Axis bank gold loan के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ! और एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी ! वह Axis gold loan कितने समय के बाद वापस चुकानी पड़ेगी ! यह सब जानकारी आपको नीचे दी गई पोस्ट में बता दी जाएगी तो बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं ! पोस्ट पर ध्यान को से देखते हैं एक्सिस बैंक गोल्ड लोन देता है क्या प्रोसेस होता है !
Axis bank gold loan क्या है?
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक है यह आवदको को लोन देकर आर्थिक मदद करता हैं ! एक्सिस बैंक की भारत में लगभग 1999 शाखाएँ हैं, एक्सिस बैंक ने अपना पूर्ण रूप से परिचालन सन 1994 में शुरू किया गया था ! यह अब भारत में पहली नई बैंको में शुरू की सभी बैंकों में से एक है ! यह Axis bank gold loan भी देती है जिसके बारे में हम विस्तार से जानेगे !

Axis bank gold loan बहुत ही जल्दी लोन प्रदान कर देता है ! गोल्ड लोन मूल रूप से तो व्यक्ति को अपनी आवश्यकताओं को दूर करने के लिए लिया जाता है ! और इसके अलावा, सोने पर लोन की ब्याज दरें काफी सस्ती हैं, जिससे यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सेवा प्रदान करता है !
ऐक्सिस बैंक गोल्ड लोन (Axis bank gold loan) एक नज़र में देखते है?
- गोल्ड लोन ब्याज दर – 7.0%
- सोने पर प्रति ग्राम गोल्ड लोन – ₹5121 मूल्य सोने की शुद्धता के साथ साथ बदलता रहता है
- लोन राशि को चुकाने के लिए समय – 6 से 36 महीने
- लोन प्रोसेस शुल्क – 1% + जीएसटी
Axis bank gold loan पर कितनी राशि मिल सकती है?
दोस्तों किसी बैंक से लोन लेने से पहले या फिर अगर आप एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो ! तो सबसे पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि एक्सिस बैंक गोल्ड लोन देने पर आपको कितने लोन राशि चुका सकता है ! यह Axis bank gold loan पर आपको 10000000 रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से दे सकता है !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है? (axis bank gold loan interest rate 2023)
दोस्तों आप एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि एक्सिस बैंक गोल्ड लोन पर कितना ब्याज मिलता है ! और आप किसी भी बैंक से अगर गोल्ड लोन ले रहे हो तो आपको यह पता होना भी जरूरी है ! कि आप जिस बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो मैं आपसे कितना ब्याज वसूल करेगा ! अब बात करते हैं axis bank gold loan interest rate कितना लगेगा यह बैंक आपको 7% का सालाना ब्याज लगाएगी !
Axis bank gold loan राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है?
दोस्तों किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता होना चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो ! वह बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय देने वाला है ! तो बात करते हैं एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन राशि को वापस जमा कराने के लिए कितना समय मिलेगा ! दोस्तों इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम 6 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय लोन राशि को चुकाने के लिए मिलता है ! Axis bank gold loan यह एक महत्वपूर्ण और अच्छी सुविधा देती है कि आप गोल्ड लोन राशि को लंबे समय तक यह EMI सिस्टम से चुका सकते हो !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने पर प्रति ग्राम कितना लोन राशि देता है? (axis bank gold loan per gram)
दोस्तों आप एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता रहना जरूरी है ! इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको प्रति ग्राम पर कितना लोन दे सकती है ! तो बात करते हैं Axis bank gold loan लेने पर आपको प्रति ग्राम कितना रुपया मिलेगा ! इस बैंक से लोन लेने पर आपके प्रति ग्राम 5121 रुपए तक का लोन मिल सकता है ! यह लोन राशि आपके सोने के आभूषणों की शुद्धता के अनुसार बदल भी सकती है !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to avail Axis Bank Gold Loan)
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होने जरूरी है !
- आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है !
- एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना बहुत ही जरूरी है !
- Axis bank gold loan लेने के लिए आपकी हर महीने की इनकम कम से कम ₹15000 होने जरूरी है !
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना जरूरी है !
Axis bank gold loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
- पहचान का प्रमाण- (पासपोर्ट कॉपी,मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ(पता प्रमाण)-आधार कार्ड,राशन कार्ड,बिजली बिल या किराया बिल पासपोर्ट प्रति)
- signature certificate (हस्ताक्षर प्रमाण)- पासपोर्ट कॉपी,ड्राइविंग लाइसेंस,चैक)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आवेदक को चश्मा लगा हुआ नहीं होना चाहिए ! और फोटो रंगीन नही होना चाहिए !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ही क्यों लें ?
- एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेकर आप 1 करोड़ रुपए तक की अधिकतम राशि का लाभ उठाया जा सकता है !
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेकर आप लोन राशि को आसान किस्तो मे भी चुका सकते है !
- आप कभी भी किसी भी समय लोन राशि को काम में ले सकते है !
- Axis bank gold loan पर आपके द्वारा रखे गए गिरवी गहने बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं !
- ब्याज दर- एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम ब्याज लगता है !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने क्या क्या योजनाएं है? (What are the plans to take Axis Bank Gold Loan?)
- एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने पर आपको दो तरह की सेवा प्रदान करता है, जो की कुछ इस प्रकार हैं !
- टर्म गोल्ड लोन और ओवरड्राफ्ट गोल्ड लोन !
एक्सिस बैंक टर्म गोल्ड लोन –
टर्म गोल्ड लोन की सुविधा में आवेदक कम से कम 25,000 रुपये से शुरू होने वाली लोन राशि का लाभ भी उठा सकता है ! और यह 50 लाख रुपये तक की लोन राशि दे सकता है !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट-
ओवरड्राफ्ट यह एक प्रकार की बहुत ही अच्छी स्कीम है इसमें आवेदक को उस राशि पर ही ब्याज का पूर्ण भुगतान करना होता है ! जितनी लोन राशि का उपयोग कर रहा है ! इस योजना में मिलने वाली न्यूनतम राशि रुपए 200000 है और अधिकतम 500000 रुपए हैं !
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन का नवीनीकरण कैसे करें? (How to Renew Axis Bank Gold Loan)
Axis bank gold loan का नवीनीकरण कराने के लिए आप सबसे पहले जिस बैंक से गोल्ड लोन लिया है ! उस बैंक में जाएं और उस बैंक से एक नवीनीकरण का फॉर्म ले लें और उसे अच्छी तरह से भर लें और एक में जमा करवा दें ! इसके बाद वह बैंक आपके सोने का मूल्यांकन किया जाएगा ! और वर्तमान में चल रही सोने के भाव के हिसाब से आपका गोल्ड लोन नवीनीकरण कर दिया जाएगा ! आपको वापस नए सिरे से गोल्ड लोन दे दिया जाएगा !
एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Axis bank gold loan kaise le)
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन –
- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसे ओपन करना है !
- ओपन करने के बाद मैं आपको लोन का प्रकार चुनना है उसमें Axis bank gold loan को सेलेक्ट करके सबमिट करना है !
- इसके बाद आप अपनी बेसिक जानकारी इस फॉर्म में भर दें और अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट करें !
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है रिव्यु में जाने के बाद एक्सिस बैंक आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करेगी !
- फिर उसके बाद आपका लोन अप्रूव करेगी अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक के द्वारा आपके पास सूचना दे दी जाएगी !
- यह एक्सिस बैंक 45 मिनट के अंदर अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा ! लोन अप्रूव होने के बाद में आपकी गोल्ड लोन राशि आपके सीधे खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Axis bank gold loan kaise milega)
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ऑफलाइन आवेदन –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाना पड़ेगा उसके बाद में आपको बैंक अधिकारी से मिलना है ! और उससे गोल्ड लोन (Axis bank gold loan) योजना के बारे में जानकारी लेनी है !
- इसके बाद में आप बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले ले और उसे अच्छी तरह से भर लें ध्यान रहे कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए ! अगर आपने फॉर्म भरने में कोई गलती कर दी तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा ! इसलिए अच्छी तरह से फॉर्म भरें !
- फॉर्म को भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ सलंगन कर दें और बैंक में जमा करवा दें !
- यह करने के बाद में बैंक आप के दस्तावेजों का सत्यापन करेगा !
- इन दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद में अगर आप सभी बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं ! तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है और बैंक के द्वारा आपको एक कॉल आ जाता है कि आपका लोन अप्रूव हो गया है ! और लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि एक्सिस बैंक गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ! वह एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ! Axis bank gold loan लेने पर लोन को वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है ! इस एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एक्सिस बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है ! और Axis bank gold loan के लिए अप्लाई कैसे करें यह सब जानकारी आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से ले ली है ! अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ! धन्यवाद
Read More – My Money loan app 2023: माई मनी ऐप से लोन कैसे ले
1 thought on “Axis bank gold loan 2023: एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे? दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया”