Bajaj Finance Business Loan 2023: बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन कैसे ले? जाने लोन आवेदन की प्रकिया

Bajaj Finance Business Loan 2023: बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन दोस्तों अगर आपको अपने बिजनेस के लिए या फिर बिजनेस की Growth करने के लिए रुपयों की जरूरत है और आप business loan लेना चाहते है ल| तो आज आप जानेंगे Bajaj Finance (Bajaj Finserv) बजाज फाइनेंस के बारे में और यह जानेंगे | Bajaj Finance Business Loan  kaise le, Bajaj Finance Business Loan Interest Rate 2023, Eligibility, Document, Business Loan apply kaise kare और बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की क्या प्रोसेस होती है, इन सब के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े 

Bajaj Finance Business Loan
Bajaj Finance Business Loa

Choose a Topic

Bajaj Finance Business Loan In Hindi

Bajaj Finserv (Bajaj Finance) Limited एक बहुत ही बड़ी Bajaj Holdings & Investments Limited का अहम हिस्सा है | जो की Asset Management, Wealth Management Insurance जैसी कई प्रकार सुविधा प्रदान करती है Bajaj Finance उन प्रमुख एनबीएफसी(NBFC) में से है जो की अलग अलग बिज़नेस, नया बिज़नेस शुरु करना, बिज़नेस को बढ़ाना, बिज़नेस के लिए मशीनरी खरीदनी हो इन सभी कामों के लिए BUSINESS Loan देता है | और काफी कम ब्याज दर पर Bajaj Finance Business Loan देती है जिसके बारे में आप इस पोस्ट में विस्तार से जानेगे: 

Bajaj Finance business loan लेने की प्रोसेस काफी आसान है और दस्तावेज सत्यापन होने के कुछ ही समय बाद में आवेदको को business loan दे दिया जाता है | कोई भी आवेदक जो की अपना छोटा या बड़ा बिज़नेस शुरु करना चाहता है वह आवेदक बिल्कुल आसानी से 50 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन आसानी से ले सकते है और अपना Business शुरु कर सकता है |

इस आर्टिकल में जानेंगे की Bajaj Finserv Business Loan Process In Hindi के बारे में |  यह भी जानेंगे की Bajaj Finserv Business Loan Intrest Rate, Bajaj Finserv Business Loan Documents,Bajaj Finserv Business Loan kaise le जिसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढना होगा |

Bajaj Finance Business Loan Details In Hindi

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों ही प्रकार का है, Bajaj Bajaj Finance Business Loan लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है दोस्तों अगर आप Bajaj Finance Business Loan की सभी नियमों और शर्तों को पूरा करते है तो आप Instant Business Loan ले सकते है | जिन आवेदको का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और सिबिल स्कोर अच्छा है वो आवेदक बजाज फाइनेंस( Bajaj Finserv) की आकर्षक ऑफर और Bajaj Finserv Business loan interest rate का लाभ आसानी से ले सकते है |

आपको बता दे की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते है Bajaj Finserv(Bajaj Finance) सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों ही प्रकार के बिजनेस लोन देता है बजाज फाइनेंस (Bajaj Finserv) कई प्रकार के बिजनेस लोन देता है | Bajaj Finserv(बजाज फाइनेंस) से अधिक से अधिक 45 लाख रूपये का बिजनेस लोन 9.75% से 25% प्रति वर्ष % की सालाना ब्याज दर पर 84 महीनों के लिए आसानी से ले सकते है | और Bajaj Finserv business loan Intrest Rate 9.75% से 25% प्रति वर्ष प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

दोस्तों अगर आप Business Loan की सभी शर्तों और नियमों को पूरा करते है तो आपका बिजनेस लोन सिर्फ और सिर्फ 24 घंटे में अप्रूव हो जाता है आवेदक Bajaj Finance Business loan पर प्री-अप्रूव्ड(pre approved) ऑफर का भी लाभ आसानी से ले सकते है | 

Highlight of Bajaj Finance Business Loan 

लोन का नामबजाज फाइनेंस बिजनेस लोन
बैंक का नामबजाज फाइनेंस (Bajaj Finserv)
लोन राशि50 लाख तक
ब्याज दर9.75% से 25% प्रति वर्ष 
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2.95% तक
लोन अवधि12 महीने से 84 महीने तक
सिबिल स्कोर685 से कम ना हो
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bajajfinserv.in
bajaj finance business loan hindi

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन राशी कितना देता है? (bajaj finance business loan amount)

दोस्तो जैसा की आपने इस आर्टिकल में अब तक जाना Bajaj Finance Business Loan details के बारे में | आपको बता दे की किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से बिजनेस लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले, ताकि आपको लोन लेने में भी आसानी रहे | दोस्तो अब बात करते है Bajaj Finserv Business Loan (बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन) राशि कितनी देता है |

  • बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन राशि 45 लाख रुपए तक की लोन राशि आसानी से दे सकता है, जिससे आप आपने बिजनेस की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे |

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ब्याज दर कितनी है? (Bajaj Finance Business loan interest rate)

दोस्तों किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से बिजनेस लोन(Busines loan) के लिए आवेदन करने से पहले आप उसकी ब्याज दर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले | ताकि आपको लोन राशि का भुगतान करते समय कोई समस्या ना हो जैसा की आपने इस आर्टिकल में जाना है की Bajaj finance business loan amount कितना देगा | अब आप जानेंगे की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ब्याज दर कितनी है |

  • दोस्तो बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Business Loan) की ब्याज दर 9.75% से 25% प्रति वर्ष है, बजाज फाइनेंस फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ही ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान करता है

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन(Bajaj Finserv Business Loan) की ब्याज दर कई प्रकार के कारको पर निर्भर करती है, बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है: 

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) – किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए आवेदक का सबसे महत्वपूर्ण सिबिल स्कोर है, आवेदक क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन ले सकते है | Bajaj Finance loan लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 685 से कम नही होना चाहिए | 

मंथली टर्नओवर(Monthely Turn Over) – आवेदक के बिजनेस का जितना मंथली टर्न ओवर अच्छा होगा उतना ही उतना ही बिजनेस लोन अधिक मिलेगा और उतनी ही ब्याज दर में छूट मिलेगी | 

व्यापार विंटेज – आवेदक का व्यवसाय जितना लम्बा और बडा होगा और जितना पुराना होगा आवेदक जितना ही ज्यादा आकर्षक ब्याज दरो का लाभ उठा सकेंगे |

Interest rate9.75% से 25% प्रति वर्ष 
Processing feeलोन राशि के 2 % तक+ लागू टैक्स
लोन राशि3 लाख से 50 लाख
गारंटरआवश्यकता नहीं है
EMI Bounce ChargesRs. 3000 (Inclusive of taxes)
Loan Tenure12 months to 84 months
Foreclosure Fee4% + applicable charges
Prepaid Fee2% + applicable taxes
Interest & Principal statement chargesNo
Bajaj Finance Business loan interest rate

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन समयावधि कितनी है? (business loan tenure)

दोस्तों जैसा की आपने अब तक जाना की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन पर ब्याज (interest rate) 17% से शुरू होती है | अब आप जानेंगे की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन राशि चुकाने के लिए समयावधि (loan tenure) कितनी है |

  • बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन (Bajaj Finance Business loan) राशि का भुगतान करने के लिए आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 84 महीने तक का समय मिल जाएगा | इतने समय में आप आसानी से बिजनेस लोन राशि चुका सकते है |

यह भी पढ़े – Tata capital home loan in hindi : टाटा कैपिटल से होम लोन कैसे ले? | Tata capital home loan details

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है? (Bajaj Finance Business Loan Processing Fees)

किसी भी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आवेदक को लोन प्रोसेसिंग शुल्क तो लगने वाली है, जैसा की आपने जाना की Bajaj Finance Business Loan Tenure के बारे में | अब आप जानेंगे की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी |

  • बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन पर आपको लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा, यह प्रोसेसिंगफीस आपको बिजनेस लोन अप्लाई करते समय चुकानी होती है |

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन योग्यता क्या है? (bajaj finance business loan eligibility)

इस पोस्ट से आपने यह जाना की Bajaj Finserv Business Loan Intrest Rate और processing fee के बारे में | अब आप जानेंगे की Bajaj Finserv Business loan Eligibility क्या होनी चाहिए:  Bajaj Finance Business loan के लिए पात्रता (eligibility) निम्नलिखित है:

  • बजाज फाइनेंस बिजनेस में अप्लाई करने के लिए बजाज फाइनेंस के अनुसार टर्नओवर होना जरूरी है |
  • कम से कम 3 वर्ष और 5 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव होना चाहिए |
  • व्यवसाय करने वाले आवेदकों को पिछले 2 वर्षों से व्यवसाय से लाभ अर्जित करना चाहिए |
  • व्यवसाय की वार्षिक आय कम से कम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की कम से कम 21 वर्ष की आयु, और ऋण की समाप्ति के समय 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज क्या है? (Bajaj Finance Business Loan Documents In Hindi)

दोस्तों जैसा की आपने अब तक इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Bajaj Finserv Business Loan eligibility के बारे में जाना है | उसी प्रकार आप अब जानेंगे की बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | Bajaj Finance Business Loan दस्तावेज निम्न है:

  •   पहचान प्रमाण पत्र के लिए – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
  • आवास प्रामाण पत्र के लिए – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
  • प्रोपराइटर/फर्म/कंपनी का पैन कार्ड
  • 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आईटीआर (ITR)
  • कम से कम 2 वर्षों के लिए वित्तीय आयकर रिटर्न+
  • व्यापार कार्यालय निवास प्रमाण पत्र
  • व्यापार करने के लिए उपलब्ध प्रमाण के साथ एक लाइसेंस |

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं (Benefits and Features of Business Loan)

  1. आवेदक किसी भी बिजनेस के लिए यह लोन आसानी से ले सकते है बिजनेस छोटा हो या बड़ा आवेदक आसानी से बिजनेस लोन ले सकते है |
  2. Bajaj finance business loan के अंतर्गत आवेदक अधिक से अधिक 45 लाख रूपये तक का बिजनेस लोन ले सकते है |
  3. बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की ब्याज दर 17% प्रतिवर्ष लगती है जो की आवेदक की प्रोफाइल पर ही निर्भर करती है |
  4. बिजनेस लोन की लोन अवधि 84 महीने तक है |
  5. आवेदक EMI(ईएमआई) के माध्यम से भी अपने लोन का भुगतान आसानी से कर सकते है |
  6. अगर आवेदक बजाज फाइनेंस की सभी नियमों और शर्तों को पूरा करते है तो बिजनेस लोन 24 घंटे के अंदर अंदर अप्रूव हो जाता है |
  7. शून्य संपार्श्विक,कम से कम दस्तावेज पर बिजनेस लोन का लाभ ले |
  8. और बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन (Bajaj Finance loan) के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप आसानी से आवेदन कर सकते है |
  9. आवेदन करने वाले का बिजनेस (Business) जितना ही पुराना होगा आवेदक उतना ही अधिक आकर्षक ऑफर और ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे |
  10. बिजनेस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क राशी का 2% है |

Bajaj Finance Business loan Charges (बिजनेस लोन शुल्क लागू शुल्क)

पेनल चार्ज2% प्रति महीने + लागू कर
पूर्व भुगतान शुल्क 2% + लागू कर
Documents Processing Charges 1449 + लागू कर
आउटस्टेशन कलेक्शन65 + लागू शुल्क
सेवा शुल्कNo
सुरक्षित शुल्कNo
स्टाम्प शुल्कराज्य या केन्द्र शासित प्रदेशों के अनुसार अलग अलग है
bajaj finance business loan charges

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करें? (How to Login Bajaj Finance Business Loan Portal In Hindi)

अब तक आपने सीखा कि बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की योग्यता क्या है, और  बिजनेस लोन की प्रक्रिया क्या है, अब आप जानेंगे कि Bajaj Finance Business Loan Portal login kaise kare

Bajaj Finance बिजनेस लोन पोर्टल में लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की आधिकारिक वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाना है |
  • होम पेज(Home Page) के ऊपरी दाएं कोने पर, ‘लॉगिन'(login) विकल्प पर Click करें |
  • अब आप अपना यूजर आईडी(user I’d) और पासवर्ड(passward) डालकर आसानी से login कर सकते हैं |
  • Bajaj Finance Loan Portal की मदद से आप online Business Loan apply कर सकते है |

यह भी पढ़े – PNB Gold Loan 2023: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) गोल्ड लोन की पूरी जानकारी, जाने लोन आवेदन की प्रकिया

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Bajaj Finance Business Loan online apply in hindi)

अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये स्टेपो को फोलो करके Bajaj Finance Business Loan apply online कर सकते हैं:

  • सबसे पहले बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की आधिकारिक वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाना है |
  • इसके बाद लोन विकल्प चुनें और उसमे बिजनेस लोन (Business Loan) को चुनें |
  • उसके बाद बिजनेस लोन आवेदन पत्र भरें, जिसमे आपका पूरा नाम, पूरा पता और आपके बिजनेस लोन की पूरी जानकारी भरनी है |
  • इसके बाद आपके सभी (kyc Document) दस्तावेज अपलोड करने है |
  • आवश्यकतानुसार लोन राशि भरें, और सबमिट पर क्लिक करे |
  • इस प्रोसेस के बाद आपके दस्तावेज़ों का Bajaj Finance द्वारा सत्यापन किया जाएगा, यदि सभी दस्तावेज़ सही हैं तो आपका व्यवसाय लोन (Business Loan) स्वीकृत हो जाएगा |
  • लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |

Bajaj Finance Business Loan Offline Apply Prosess In Hindi

दोस्तों जैसा कि आपने इस लेख में जाना कि, बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है , अब आप जानेगे Bajaj Finance Business Loan offline apply (ऑफलाइन आवेदन) कैसे करें:

  • अगर आप बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना चाहिए |
  • बैंक प्रबंधक या लोन अधिकारी से बात करें और बजाज फाइनेंस व्यवसाय लोन (Business Loan)  के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
  • उसके बाद बैंक से बिजनेस लोन आवेदन पत्र लें |
  • आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरें और उसके साथ अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें, और आवेदन पत्र को बैंक में जमा करें |
  • इसके बाद आपके दस्तावेजों का बैंक द्वारा सत्यापन किया जाएगा | यदि आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो ही बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए मंजूरी देगा |
  • उसके बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी |

Bajaj Finance Business Loan Status Trac kaise kare?

  दोस्तों अगर आपने बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया है, और आप उसका स्टेटस चेक (Loan Status track) करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने बिजनेस लोन का स्टेटस चेक कर सकते है –

  • Bajaj Finance Business Loan status को ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की आधिकारिक वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट पर आपको एक स्टेटस ट्रैकिंग(Status Tracking) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर Click करें |
  • अब आपके सामने Status track Application Form खुल जाएगा |
  • इस आवेदन पत्र में आप अपना आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर आदि भरें |
  • इसके बाद अब Submit पर क्लिक करें और आप अपने आवेदन के status की जांच कर सकते हैं |

Bajaj Finance Loan Customer Care

  • SMS +91-92275 64444 
  • Customer care No:+91-86980-10101
  •  020-71177266
  • Email: [email protected]

दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से यह जानना है कि, Bajaj Finance Business Loan kaise le, बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज इन सब के बारे में आपने विस्तारपूर्वक जाना है | अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे से आगे शेयर जरूर करें | आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन से जुड़े सवाल:

Q. बजाज फाइनेंस से में कितना बिजनेस लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans. 50 लाख रूपये तक.

Q. बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans. बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है

Q. बिजनेस लोन कैसे ले?

Ans. बिजनेस लोन लेने के लिए आप इस आर्टिकल में जानेंगे।

Q Bajaj business loan Intrest Rate? 

Ans. 9.75% से 25% प्रतिवर्ष से शुरू

Q. दुकान पर बिजनेस लोन कैसे ले?

Ans. दुकान पर बिजनेस लोन के लिए आप इस आर्टिकल में जानेंगे

Q. बिना ब्याज का बिजनेस लोन कैसे ले?

Ans. इसकी पूरी जानकारी दिए गए आर्टिकल में जानेंगे।

Q. Bajaj Finance Business Loan Apply कैसे करे?

Ans. Bajaj Finance Business Loan apply का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में दिया गया है |

2 thoughts on “Bajaj Finance Business Loan 2023: बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन कैसे ले? जाने लोन आवेदन की प्रकिया”

Leave a Comment