Bank of Baroda Personal Loan 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी बतायेगे ! बैंक ऑफ बड़ौदा अलग अलग खर्चों को पूरा करने के लिए व्यक्तियों को bank of baroda personal loan देता है ! जैसे की घर की मरम्मत, शादी, छुट्टी, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, वॉशिंग मशीन, टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर जैसे वस्तुओं की खरीद,बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का लाभ बहुत आसानी से उठाया जा सकता है !
दोस्तों आज के इस महंगाई के जमाने में पेसो की जरूरत सबको पड़ती है ! इसीलिए बैंक ऑफ बड़ौदा नौकरी करने वालो के साथ-साथ स्व-रोज़गार (जिनका खुद का बिजनेस हो)लोगों को भी 10 लाख रु. तक का पर्सनल लोन आसानी से देता है ! और वह इस bank of baroda personal loan का उपयोग करके अपने रोजगार को और आगे बदा सकते है !
- ब्याज दर – 10.00% प्रतिवर्ष से शुरु
- लोन राशि – ₹ 10 लाख तक
- लोन अवधि – 60 माह तक
- प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का – 2% + GST
- योग्य आयु की सीमा नौकरी करने वाले आवेदक – 21-60 वर्ष और स्वय का बिजनेस करने वाले आवेदक – 21-65 वर्ष
- पार्ट-पेमेंट शुल्क – शून्य
- फोरक्लोज़र शुल्क – शून्य

Bank of Baroda Personal Loan 2023
- Bank of Baroda Personal Loan Amount : दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा आपको 100000 रु. तक का BOB पर्सनल लोन देता है ! और एक व्यक्ति को, जहां पर आप निवास करते हो (ग्रामीण या शहरी क्षेत्र) के आधार पर ही लोन दिया जाता है ! गांव और अर्ध-शहरी इलाको में रहने वालो के लिए लोन राशि 50,000 रु. से 500000 रु. के तक की हो सकती है ! शहर में रहने वालो लोग के लिए 100000 रु. से 1000000 रु. तक का लोन बिलकुल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं !
- आसान समय: मेरे दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन (Personal Loan) को वापस चुकाने का समय बहुत ही आसान है ! आपको कोई भी परेशानी ना हो इसलिए वापस चुकाने के लिए 60 महीने तक का समय दिया गया है !
- Bank of Baroda Personal Loan Online prosess: मेरे दोस्तों आप बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए अपने घर ! या कार्यालय में बैठे बैठे इंटरनेट की मदद से आराम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! और आप अपने समय की बचत कर सकते हैं !
- bank of baroda personal loan जल्दी से जल्दी लोन राशि ट्रान्सफर सिस्टम: दोस्तों एक बार लोन Approved होने के बाद में, 3 से 4 दिनों में लोन राशि अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
Bank of Baroda Personal Loan ब्याज कितना लगेगा?
- दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेते है तो पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर सालाना !
- नौकरी करने वाले खाताधारकों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का ब्याज 10% से शुरू हो जाता है !
- और जो अपना बिजनेस करने वाले खाताधारकों के लिए यह बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने वालो के लिए ! और अन्य आवेदनकर्ताओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% से शुरू होती है
Bank of Baroda Personal Loan लेने के लिए क्या क्या योग्यता शर्तें होती हैं?
- Bank of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) या अन्य किसी भी दूसरी बैंको के साथ कम से कम 6 महीने का बैंकिंग संबंध ! यदि पर्सनल लोन राशि 200000 रु. तक हो तो !
- और यह भी पूरी तरह से देखा जाता है कि लोन आवेदनकर्ता की कमाई का कितना प्रतिशत हिस्सा ! अन्य किसी दूसरे लोन को चुकाने में खर्च हो जाते है ! bank of baroda personal loan को लेने पर कितना और खर्च हो सकता है ! अगर आवेदन करने वाले की महीने की आय 75,000 रु. से कम है ! तो उसके किसी दूसरे लोन और इस लोन को चुकाने में उसकी महीने की आय का 40% से ज़्यादा हिस्सा खर्च नहीं होना चाहिए ! 75,000 रु. से 200000 रु. तक की महीने की आय वालों के लिए ये सीमा आय की 50% ही है !
नौकरी करने वाले आवेदको के लिए bank of baroda personal loan
- आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए !
- कम से कम 1 वर्ष की सेवा !
- केंद्र/ राज्य सरकार, स्वायत्त संस्था, सार्वजनिक / संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों ! और शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी अपनी महीने की आय का 60% हिस्सा ही अन्य लोन और ! इस लोन के भुगतान के लिए खर्च कर सकते हैं !
- सरकारी कर्मचारियों और नौकरी करने वाले आवेदनकर्ताओं के लिए जो सार्वजनिक / संयुक्त क्षेत्रों, स्वायत्त संस्था आदि ! के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा सैलरी खाता रखते हैं ! पिछले महीने के वेतन को सैलरी खाते में जमा किया जाना जरूरी है !
- अन्य नौकरी करने वाले आवेदको के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी वाला अकाउंट होना जरूरी है ! वह 200000 रु. से अधिक के बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ( bank of baroda personal loan ) के लिए आप बिलकुल आसानी से आवेदन कर सकते हो !
- सैलरी खाता 6 महीने तक का पुराना होना चाहिए !
नौकरी करने वाले आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज –
3 महीनों की सैलरी स्लिप
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
1 साल के रोज़गार को बताते हुए उसका प्रमाण पत्र
स्व रोज़गार वाले आवेदक के लिए bank of baroda personal loan
- दोस्तों आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए !
- कम से कम 1 वर्ष तक का आपका व्यावसाय पुराना होना चहिए !
- पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने वालों के लिए 200000 रु.! बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ, बैंक के साथ पहले का संबंध का कम से कम समय 6 महीने तक की है !
- बीमा एजेंट आवेदक के मामले में, कम से कम पिछले 6 महीनों के लिए एजेंट कमीशन ! को बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में जमा करना होगा !
रोज़गार करने वाले आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज –
1 वर्ष तक का आपका व्यावसाय पुराना प्रमाण पत्र
2 पासपोर्ट फोटो
Self business करने वालो के लिए bank of baroda personal loan लेने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज
- bank of baroda personal loan लेने के लिए पिछले 2 वर्षों से प्रमाणित P&L का पूरा स्टेटमेंट
- कम से कम 2 वर्षों के लिए स्वीकृत किए गए ITR और बिज़नस का रजिस्ट्रेशन ! और कम से कम 1 साल तक का बिजनेस के पुराने और चलने का प्रमाण !
- बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन आवेदन स्थिति कैसे जानें?
- दोस्तो हम आपको यह पूरी तरह से बता देते है की बैंक ऑफ बड़ौदा आपके पर्सनल लोन आवेदन की ! या लोन की स्थिति की जांच के लिए कोई अलग सुविधा बिल्कुल नहीं देता है ! आप अपने लोन status को किस तरीके से कर सकते हो यह आपको नीचे बता दिया जाएगा !
बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है बैंकऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर से संपर्क करके !अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पता लगाएँ !
bank of baroda personal loan फीस और अन्य शुल्क
bank of baroda personal loan देय ब्याज के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर अलग अलग शुल्क लागू होते हैं ! इस संबंध में शुल्क कुछ इस प्रकार हैं !
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 2%
पेनल ब्याज सरप्लस राशि पर 2%
समय सीमा से पहले भुगतान / फोरक्लोज़र शुल्क लोन प्रिंसिपल प्रीपेड का 2%
चेक / ECS बाउंस शुल्क saving Accaunt या ECS कि जानकारी लेने के लिए हर ! बार ₹ 100 / करंट अकाउंट चेक या ECS के लिए हर बार ₹ 200
फीस और शुल्कों पर GST लगेगा
इसके के द्वारा आप विकल्प चुनें और अपनी साख का उपयोग करके log in कर लेवे !
बैंक ऑफ बड़ौदा के ई-बैंकिंग प्लेटफॉर्म बड़ौदा कनेक्ट में लॉग इन करने के लिए अपनी ग्राहक आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें !
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन स्टेटमेंट – Bank Of Baroda Personal Loan Statement
bank of baroda personal loan आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन स्टेटमेंट को जानने के लिए आसानी से ऑनलाइन ! या फिर ऑफलाइन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं !
यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ पहले बैंकिंग संबंध है ! तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के वेब पोर्टल पर लॉग इन करके आप अपना पर्सनल लोन स्टेटमेंट देख सकते हैं ! और Download कर सकते हैं !
वैकल्पिक रूप से आप व्यक्तिगत रूप से अपनी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पर जा सकते हैं ! वह आप अपने पर्सनल लोन स्टेटमेंट की प्रिंटेड कॉपी के लिए अनुरोध कर सकते हैं ! ध्यान दें कि यदि आप स्टेटमेंट की प्रिंटेड कॉपी के लिए चुनते हैं तो इसमें जो भी शुल्क है वह शामिल हो सकते हैं !
Bank of Baroda custmer care number
दोस्तों आपको कोई भी किसी प्रकार की बैंक या फिर लोन से संबंधित जानकारी लेनी हो तो ! आप नीचे दिए गए tollfree नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है !
फोन के द्वारा: आप बैंक ऑफ बड़ौदा को आप इन नंबरों पर
1800 102 44 55 या 1800 258 44 55 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं !
- यह भी देखे –Sbi Personal Loan 2023 – SBI Bank से 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा, जाने लोन आवेदन का प्रोसेस
कुछ महत्वपूर्ण बातें
हकीकत में तो पर्सनल लोन ( bank of baroda personal loan) के लिए आवेदन करने से पहले ! आपको अच्छा लाभ उठाने के लिए अलग अलग ब्याज दरों और उनकी शुल्कों की ऑनलाइन तुलना बराबर कर लेनी चाहिए !
लोन की पूरी लागत का अच्छी तरह से मूल्यांकन करें लो ! सिर्फ ब्याज ही एकमात्र लागत नहीं है की जिसे आपको चुकाने की आवश्यकता है ! कोई भी किसी पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण पर अपना निर्णय लेते समय प्रोसेस फीस, पहले होने वाला भुगतान शुल्क ! और देर से भुगतान शुल्क जैसे कई अन्य शुल्कों पर भी विचार किया जाना आवश्यक होता है !
एक साथ अलग अलग बैंक/ NBFCमें पर्सनल लोन/ पर्सनल लोन के लिए आवेदन कभी ना करें ! यह आपके क्रेडिट रिपोर्ट लेने के लिए हार्ड इन्क्वायरी की जो संख्या को बढ़ा सकता है ! वह इस कारण लोन approved की संभावनाओं को पूरी तरह से प्रभावित कर सकता है !
लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की पूरी तरह से जांच करें ! यह सबसे पहली चीजों में से एक है जो उधार देने वाला किसी व्यक्ति को पैसा उधार देने से पहले मानते हैं !
आपका कम क्रेडिट स्कोर आपके लोन आवेदन की अस्वीकृति या बैंक द्वारा ब्याज दर में वृद्धि का कारण बन सकता है !
केवल वो ही खरीदें जो आप के लिए आवश्यक हो और जिसका वापस भुगतान आप आसानी से कर सकते हैं ! आप केवल सिर्फ इसलिए ही उधार न लें क्योंकि आप अधिक राशि उधार लेने के योग्य हैं !
FAQ
संबंधित सवाल
प्रश्न. मैं गांव के क्षेत्र में रहता हूं और मैं स्व-रोज़गार हूं ! तो क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकता हूं?
उत्तर: जी हां, आप 500000 रु. तक loan ले सकते हैं, यदि आप योग्यता और शर्तों को पूरा करते हैं !
प्रश्न. मैं किस प्रकार से जान सकता हूँ कि मैं बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पूरी तरह से योग्यता रखता हूं ?
उत्तर:आप एलीजीब्लीटी कैलकुलेटर पर जाकर लोन के लिए अपनी योग्यता जान सकते हैं ! अपने लोन योग्यता को जान सकते हैं !
प्रश्न. पर्सनल लोन (Personal Loan) कितने समय बाद ही वापस चुकाना शुरू कर देना चाहिए?
उत्तर: Bank Of Baroda Personal Loan लोन ट्रान्सफर होने के एक महीने के बाद से आपको अपने पर्सनल लोन (Personal Loan) को चुकाना शुरू कर ही देना चाहिए !
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल (bank of baroda) लोन के मिलने में कितना समय लगता है?
उत्तर: एक बार जब सभी दस्तावेज पूरी तरह से सत्यापित हो जाते हैं तो आपके चुने हुए बैंक द्वारा लोन को मंजूरी दे दी जाती है ! तो आप आमतौर पर लोन 48 घंटों के अंदर अंदर खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है ! हालांकि,बैंक की आंतरिक आवश्यकताओं और अन्य मानदंडों के आधार पर ! Bank Of Baroda Personal Loan देने के लिए दिया गया समय अलग हो सकता है !
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन (Personal Loan) se लोन लेने पर कम से कम और अधिक से अधिक लोन राशि कितनी है?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा 1000000 रु. तक का पर्सनल लोन (Bank Of Baroda Personal Loan ) आपको आसानी से देता है ! अन्य कारणो के अलावा, किसी भी व्यक्ति को दी जाने वाली लोन की राशि इस बात पर भी निर्भर करती है ! कि वह कहां पर निवास करता है (गांव या शहर क्षेत्र)। महानगरों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग 100000 से 1000000 रु. तक का loan ले सकते हैं ! ओर हा लोन राशि 50,000 से 500000 रुपए के बीच में भी हो सकती है ! गांव और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए !
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कितने समय तक के लिए मिल सकता है?
उत्तर: Bank Of Baroda Personal Loan वापस चुकाने के लिए आपको कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के बीच हो सकती है !
प्रश्न. क्या सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए योग्य हैं?
उत्तर: पर्सनल लोन (Personal Loan) शर्तों पर करते समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहकों को एक फायदा हो सकता है ! कोई भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लिए आवेदन कर सकता है ! पर शर्ते यह है कि वह पर्सनल लोन शर्तों को पूरा करते हों !
प्रश्न. क्या मैं एक और सह आवेदक के साथ में बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: जी नहीं, आप सह-आवेदक के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कभी नहीं कर सकते हो ! प्रत्येक आवेदन केवल व्यक्तिगत आधार पर ही माना जाता है !
प्रश्न. पर्सनल लोन (Personal Loan) पर बैंक द्वारा प्रोसेस फीस कितनी है?
उत्तर: जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन (Bank Of Baroda Personal Loan ) राशि पर 2% प्रोसेस की फीस लगती है ! और साथ ही साथ लागू टैक्स भी चुकाना पड़ता है ! पर्सनल लोन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लिया जाने वाला कम से कम प्रोसेसिंग शुल्क 1,000 रु. और अधिक से अधिक 10,000 रु. हैं !
- यह भी देखे –South Indian Bank Personal Loan 2023: साउथ इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? जाने लोन आवेदन की प्रकिया
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है?
Ans. 10.00% – 15.60% प्रतिवर्ष से शुरू
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
Ans. 15 लाख तक
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 2%
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक पर्सनल लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अवधि 48 से 60 महीने है।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लें?
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पात्रता क्या है?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक पर्सनल लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन क्या है?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा से जब आप अपने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हो वो ही पर्सनल लोन है।
Q. क्या बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन प्रदान करता है?
Ans. हां, बैंक ऑफ बड़ौदा आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देता है।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर आपको इस लेख में मिलेंगे।
3 thoughts on “Bank of Baroda Personal Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले? जाने Loan Apply की प्रकिया”