आज इस पोस्ट में हम जानेगे CAR LOAN KAISE LE, car loan emi calculator,car loan interest rate,car loan calculator, sbi car loan interest rate किस बैंक से कम ब्याज पर कार लोन मिलता है दोस्तों अगर आप नई कार खरीदना चाहते हो ! और ब्रांडेड कार लेना चाहते हो या फिर सेकंड हैंड कार लेना चाहते हो ! इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी पैसों की अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप कार नहीं खरीद सकते ! तो हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे कार खरीद सकते हो और कार को किस तरह से फाइनेंस करवा सकते हो !
जिससे आपको एक मुस्त पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! और आप आसान से किस्तों में पैसे चुका सकते हो कार लोन लेकर आप कार खरीद कर पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हो ! और अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हो और वह ऑफिस दूर हो तो आप कहां से आना जाना भी कर सकते हो !
पहले तो कार खरीदने के लिए पैसे एक साथ देने पड़ते थे लेकिन अब लोन सुविधा होने के कारण आप किस्तों में लोन आसानी से चुका सकते हो ! जिससे आप पर पैसों का कोई ज्यादा भार नहीं पड़ेगा ! कार लोन (car loan) बैंकिंग और नॉन बैंकिंग जो भी फाइनेंस कंपनी होती है वह सभी देती है !
कार लोन की पूरी जानकारी हिंदी में (car loan kaise le in hindi)
कार लोन देने वाली कंपनियां और बैंक के नए कार और पुरानी कार पर भी लोन देती है ! हालांकि नई कारों और पुरानी कारों पर लोन राशि का ब्याज अलग अलग होता है ! नई कार पर ब्याज दर कम से कम 9.25% और अधिकतम 13.75% तक लगता है ! और पुरानी कार पर12.50% से लेकर 17.50% तक का ब्याज लगता है !
कार लोन (car loan) कौन-कौन ले सकते हैं?
दोस्तों कार लोन (car loan) लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है और कुछ बैंकों द्वारा जो नियम और शर्तें होती है ! वह पूरी करनी जरूरी होती है जैसे की उम्र और इनकम सोर्स नौकरी का प्रकार इत्यादि जरूरी होता है !
Car Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज ओं की जरूरत पड़ेगी?
- पहचान का प्रमाण पत्र(identy proof)- (वैध पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र)
- एड्रेस प्रूफ(आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल पिछले 3 महीने तक का मान्य होगा)
- Age proof(उम्र सर्टिफिकेट/प्रूफ)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- कार के कागज/RC
- आवेदक अगर सेलरीड है तो 3 महीने की सैलरी स्लिप
- आवेदक का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
- ITR/ रिटर्न फाइल
- इनकम प्रूफ
- कुछ कंपनियां या बैंक कार के इंश्योरेंस की फोटो कॉपी भी लेती है !
- ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन नहीं देती है
हाइपोथेकेशन लेटर (Hypothecation letter) क्यों देना पड़ेगा?
जब आप लोन लेकर कार खरीदते हो तो आपकी संपत्ति के कुछ कागजात या फिर कुछ गिरवी रखना पड़ता है ! जिससे लोन देने वाली कंपनी या बैंक के पास सिक्योरिटी रहती है और उनके पास पूरा अधिकार रहता है ! कि अगर आप कार लोन की किस्तें या फिर car loan राशि समय पर नहीं चुकाते हो तो, वह आपके द्वारा रखी गई गिरवी संपत्ति को जप्त कर सकते हैं !
दोस्तो हाइपोथेकेशन लेटर कार के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का एक अहम हिस्सा होता है ! जब आप एक बार लोन राशि को पूरी तरह से (Car Loan) चुका देते है !तो आप उसके बाद में रजिस्ट्रेशन पेपर से लोन देने वाली कंपनी/ बैंक का हाइपोथेकेशन हटा सकते हो !
हाइपोथेकेशन लेटर को हटाने के लिए आपको इसके संबंधित रजिस्ट्रेशन ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ! और कार के इंश्योरेंस के पेपर और Adress proof(एड्रेस प्रूफ) के साथ ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाना होगा !
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है जिसका आपको अच्छी तरह से ध्यान रखना है कि कार लोन (Car Loan) देने वाली कंपनी से ! एनओसी(NOC) ले लेनी चाहिए इसके बाद आप noc को इंश्योरेंस(incurence) कंपनी को देकर ! नए कार मालिक के नाम से इंश्योरेंस पेपर जारी करवा देना चाहिए !
Car Loan लेने पर कितने लोन राशि मिल सकती है?
कार लोन कितना मिल सकता है यह तो उस लोन देने वाली बैंक य कंपनी पर निर्भर करता है ! वह आपको कितना लोन राशि अप्रूव करता है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है ! कि कार लोन लेने पर लोन राशि आपकी आमदनी या फिर इनकम सोच के ऊपर निर्भर करती है ! आपकी इनकम सालाना कितनी है उसी के हिसाब से आपको कार लोन दिया जाता है ! car loan देने वाली कंपनियां सबसे पहले आपकी इनकम या बिजनेस की जांच करती है ! आपकी कितने इनकम है और जिससे आप कार लोन राशि को चूका सकते हो या नहीं !
कार लोन कंपनी या बैंक आपको 80 से 90% तक कीलोन राशि प्रदान कर सकता है ! कुछ बैंक या कंपनियां तो 100% तक की पूरी लोन राशि दे देती है यह फाइनेंस एक्स शोरूम प्राइस या ऑन रोड प्राइस हो सकता है !
एक्स शोरूम प्राइस किसी भी कार को खरीदने के बदले में चुकाई जाने वाली राशि है ! और जब आप खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन चार्ज, कार का इंश्योरेंस, ऑन रोड टैक्स इत्यादि चुकाने के बाद ! कार को सड़क पर चलाने के लिए लाते हो तो यह होता ही ऑन रोड(on road) प्राइस है !
जब आप किसी भी पुरानी कार के लिए कार लोन (Car Loan) लेते हो तो आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन में जो भी खर्च होता है ! वो खर्च कवर नहीं होता है !
कार लोन (Car Loan) पर ब्याज दर कितनी लगती है?
कार लोन (Car Loan) की राशि पर लोन देने वाली कंपनियां /बैंक मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स (MCLR) के अलावा और कुछ अन्य चार्ज भी लेती हैं ! लेकिन यह रेट एकदम फिक्स होती हैं इस के कारण आपको लोन राशि चुकाना बिल्कुल ही आसान हो जाता है ! और बिलकुल आसानी से लोन राशि को बिना कोई प्राब्लम के चुका सकते हो !
दोस्तो अगर आपको ऐसा लगता है की भविष्य में कोई स्किम से ब्याज दर में कमी हो सकती हैं तो आप फ्लोटिंग रेट पर ब्याज दे सकते हैं ! इस समय आपके कार लोन की ब्याज दरें कम से कम 10.30% और अधिकतम 15.25% तक रहती है !
लोन देने वाली कोई कंपनियां और बैंक महिलाओं को कार लोन लेने पर ब्याज दर में काफी छूट भी देती हैं !
दोस्तों अगर आप नई कार ना लेकर पूरा निकाल लेते हो और उस पर लोन लेने की सोच रहे हो या फिर लोन लेते हो तो ! आपको यह कार लोन लेना (Car Loan) काफी महंगा साबित हो सकता है ! क्योंकि कई बैंक के और लोन देने वाली कंपनियां पुरानी कारों पर ज्यादा ब्याज वसूल करती है !
कार लोन (Car Loan) लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों किसी भी कंपनी या बैंक से कार लोन लेने से पहले आपको यह तो पूरी तरह से पता होना चाहिए ! कि आप जिस बैंक के कंपनी से कार लोन लेने की सोच रहे हो वह आपसे प्रोसेसिंग शुल्क कितना लेगा ! तो हम आपको बता देते हैं कि किसी भी कंपनियां बैंक से कार लोन (Car Loan) पर आपको 0.4% से लेकर 1% तक का प्रोसेसिंग शुल्क लग सकता है !
कार लोन (Car Loan) लेने पर प्रीपेमेंट और ही पेमेंट की क्या सुविधा होती है?
प्रीपेमेंट(pripayment) -दोस्तों कार लोन लोन लेने पर प्रीमियम एंड कि यह सुविधा होती है ! अगर आपके पास में पैसे हैं तो आप लोन राशि का 1% हिस्सा समय से पहले चुका सकते हो ! हालांकि कुछ बैंक और कंपनियां प्रीपेमेंट करने पर भी चार्ज वसूल करती है ! और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कार लोन लेने के 6 महीने बात तक प्रीपेमेंट नहीं कर सकते हो !
-
कार लोन रिपेमेंट (Repayment)-
दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की ज्यादातर पर कार लोन (Car Loan) एक से सात साल के लिए दिया जाता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे तय समय से पहले चुका सकते हैं.
इन बातो का ध्यान रखे –
दोस्तों कार लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता कर लेना चाहिए कि कौन सी बैंक कार लोन पर कितना लोन दे रही है ! और कौन सी बैंक (Car Loan) पर कितना ब्याज वसूल कर रही है ! कई बैंक के ऐसी भी होती है जो कार लोन पर कम ब्याज लेती है और कई वैकेंसी भी होती है जो कार लोन पर अधिक ब्याज लेती है !
अगर आप पुरानी कार ले रहे हो तो उस कार को फाइनेंस करवाना चाहते हो तो ! आपको पुरानी कार पर फाइनेंस करवाने का सौदा महंगा पड़ सकता है ! क्योंकि सभी कंपनियां और बैंक पुरानी कार पर लोन लेने पर लोन राशि पर ज्यादा ब्याज वसूलते है !
इस कार अगर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से खरीदी गयी है ! तो उसके लिए आय कर/ITR में किसी भी डेप्रिसिएशन पर छूट का दावा नहीं किया जा सकता ! और कार लोन पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है !
किसी भी बैंक या कंपनी से कार लोन लेने से पहले आपको उसके द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर की गणना आपको लोन लेते समय ही कर लेनी चाहिए !
Best Car Loan bank name – कम ब्याज पर कार लोन देने वाली बैंके
अगर आप कार लोन लेना चाहते है तो निचे कुछ एसी बैंको के बारे में बता रहे है जो कम ब्याज पर कार लोन प्रदान करती है !
SBI BANK CAR LOAN (एसबीआई बैंक कार लोन)
- एसबीआई बैंक बहुत ही सस्ती ब्याज दर पर कार लोन देता है !
- अगर आप योनो ऐप के माध्यम से कार लोन लेने के लिए अप्लाई करते हो तो ! आपको कार लोन पर 7.5% की ब्याज दर से लोन मिलेगा और प्रोसेसिंग शुल्क बिल्कुल भी नहीं लगेगी !
- अगर आप योनो एप से कार लोन के लिए आवेदन नहीं करते हो तो आपको कम से कम साथ में 7.5% ! और ज्यादा से ज्यादा 8:45% की सालाना दर से ब्याज लगेगा ! Car Loan राशि के ऊपर आपको 0.4% जीएसटी अलग से प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी !
- एसबीआई बैंक से कार लोन लेने पर ऑन रोड प्राइस पर 90% तक फाइनेंस कर सकती है ! और ब्याज हर दिन घटते बैलेंस के साथ कैलकुलेट किया जाता है !
- और एसबीआई से कार लोन लेने के लिए आपको 7 साल तक का समय लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है !
इसे भी पढ़े – SBI Gold Loan kaise milega : ऐसे मिलेगा एसबीआई गोल्ड लोन – SBI Gold Loan kaise le
Bank of Baroda Car Loan (बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन)
- बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर आपको ऑन रोड प्राइस 90% कार लोन फाइनेंस हो सकता है !
- इस बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा जिन ग्राहकों के होम लोन और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है ! तो उन्हें कार लोन की ब्याज दर में 0.25% तक की छूट भी मिलती है !
- इस बैंक से कार लोन (Car Loan) लेने पर आपको 7 वर्ष का समय लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है !
- बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर आपके हर दिन कटते बैलेंस के साथ-साथ ब्याज भी कम किया जाता है !
- वह बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर आपको जीरो पॉइंट 5% प्रोसेसिंग शुल्क लगती है !
- यह बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर आपको कम से कम 7.25% और अधिक से अधिक 10.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज लगेगा !
- बड़ौदा बैंक से आपको 10000000 रुपए तक की लोन राशि मिल सकती है !
Canara bank Car Loan (केनरा बैंक कार लोन)
केनरा बैंक सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट ऑटोनॉमस बॉडीज पीएस यूज कर्मियों के लिए 20 लाख तक की कार के लिए ! 90% और इस से भी महंगी कार के लिए 80% तक कार लोन (Car Loan) फाइनेंस करता है ! और अन्य दूसरे कर्मचारियों के लिए 15 लाख तक की कार के लिए 90% और 20 से 25 लाख तक ! की कार के लिए 85% और इससे अधिक मूल्य की कार के लिए 80% लोन फाइनेंस करता है !
- इस बैंक से कार लोन लेने पर आपको कम से कम 7.3% और अधिक से अधिक 9.9% का सालाना ब्याज लगेगा !
- केनरा बैंक आपको कार लोन राशि चुकाने के लिए 84 महीने का समय देती है
- इस बैंक से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि के 0.25% लगेगी।
HDFC BANK Car Loan (एचडीएफसी बैंक कार लोन)
- एचडीएफसी बैंक कुछ कारों के लिए कार लोन 100% तक फाइनेंस करता है !
- यह बैंक कार लोन लेने पर आपको लोन कर्ज चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 84 महीने का समय देती है ! लोन राशि को चुकाने के लिए !
- एचडीएफसी बैंक कार लोन लेने पर आपको लोन राशि का न्यूनतम 1% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा !
- इस एचडीएफसी बैंक कार लोन लेने पर आपको 8.8% से 10% तक का सालाना ब्याज लगेगा !
ICICI BANK Car Loan (आईसीआईसीआई बैंक कार लोन)
- आईसीआईसीआई कार लोन लेने पर आपको ऑन रोड प्राइस की 100% फाइनेंस मिलती है
- यह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए 12 से 35 महीने का समय देती है जिससे आप बिलकुल आसानी से कार लोन चुका सकते हो !
- दोस्तों अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन (Car Loan) ले रहे हो तो ! आपको लोन राशि 12 से 35 महीने के अंदर चुकानी है ! तो आपको 9.85% तक का सालाना ब्याज लगेगा !
- यही लोन राशि अगर आप 36 से 84 महीने के बीच में चुकाना चाहते हो तो ! आप को कम से कम 7.9 प्रतिशत और अधिकतम 8.80% का सालाना ब्याज दर पर कार कार लोन देता है !
कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें? / कैसे किया जाता है (How to use Car Loan EMI Calculator?)
कार लोन की राशि, दर और समय को दिखाता है , कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर एकदम सही तरीके से लोन की राशि को दिखाता है ! इसमें आपको कितना समय लगेगा और कितना लोन जमा करवाना है !
दोस्तों इस सब के अलाव कार लोन परिशोधन अनुसूची का उपयोग करना याद रखें ! जो लोन समय के दौरान प्रत्येक वर्ष चुकाए गए ब्याज और मूलधन को आपके सामने दिखाता है !
- इस कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग इस तरह करें
- सबसे पहले आपको लोन राशि डालनी है
- उसके बाद आपको ब्याज दर डालनी है
- और उसके बाद आपको समय डालना है
यह प्रोसेस करने के बाद आपको यह केलकुलेटर आपको दिखाएगा कि आपको कितनी ईएमआई चुकानी है
कार लोन ईएमआई क्या है? (car loan emi calculator)
ईएमआई में हर महीने किस्त (car loan emi calculator) लोन राशि और ब्याज पूरी तरह से दिखाया जाता है ! इसलिए, ईएमआई = मूल राशि + कार लोन पर चुकाया गया ब्याज बताया जाता है ! वह ईएमआई, आमतौर पर, आपके लोन की पूरी अवधि के लिए तय रहती है ! और हर महीने के आधार पर लोन की अवधि के दौरान लोन चुकाना होता है !
कैलकुलेशन के हिसाब से , ईएमआई की गणना निम्नानुसार की जाती है
- पी = लोन की मूल राशि
- आर = ब्याज दर
- एन = प्रत्येक महीने की किश्तों की संख्या
इस तरह आप किसी भी कार लोन का ईएमआई कैलकुलेशन कर सकते हैं ! और कार लोन की किस्त आराम से जमा करवा सकते हैं !
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से जान लिया है कि कार लोन किस प्रकार लिया जाता है ! यह car loan लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, car loan कौन सी बैंक देती है ! कार लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, कार लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, कार लोन कोनसी बैंक देती है ! कार लोन पर आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है और आपने यह भी जानना है ! कि अगर आप नई कार ले रहे हो तो आपको कितना ब्याज लगेगा !
अगर आप कार फाइनेंस करवाते हो तो और यही कार्य करा पुराने ले रहे हो और ! उसे फाइनेंस करवाते हो तो आपको कितना ब्याज लगेगा ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ली है ! आपको किसी भी प्रकार का कोई भी
लोन लेना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद करेगी ! धन्यवाद
Related
4 thoughts on “CAR LOAN KAISE LE : किस बैंक से कम ब्याज पर कार लोन मिलता है ? | Best Car Loan bank”