नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट से माध्यम से आप जानेगे South Indian Bank Education Loan के बारे में | यह bank पढाई करने वालो छात्रों को एजुकेशन लोन प्रदान करती है, इस South Indian Bank से हर साल लाखो छात्र Education Loan लेते है वो भी बहुत कम ब्याज दर पर | अगर आप भी एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए इस पोस्ट को पढ़ कर आप साउथ इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है |
इस पोस्ट में आप यह भी जानेगे की South Indian Bank Education Loan kaise le, SIB education loan apply, south indian bank education loan interest, south indian bank education loan documents required, south indian bank education loan details, south indian bank education loan eligibility इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
Highlight of south indian bank education loan
लोन का नाम south indian bank EducationLoan |
लोन देने वाले का नाम south indian bank |
राशि 400000 से 2000000 |
लोन अवधि 10 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क 0% |
ब्याज दर 10.20% |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www. southindianbank .com
|
साउथ इंडियन बैंक के बारे में (South Indian Bank Education Loan details in hindi)
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलती है? (South Indian Bank Education Loan in hindi)
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा? (What will be the interest rate for South Indian Bank Education Loan)
South Indian Bank Education Loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (What is the processing fee for South Indian Bank Education Loan)
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What are the documents required to South Indian Bank Education Loan)
साउथ इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है
- आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- शैक्षणिक दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
- प्रवेश का प्रमाण पत्र
- गारंटर का आय प्रमाण
- बैंक विवरण
यह भी पढ़े – Central Bank of India Education Loan In Hindi : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन कैसे लें?
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What is the eligibility to get South Indian Bank Education Loan)
- छात्र को भारतीय होना चाहिए |
- आवेदक को उसकी योग्यता के आधार पर ही पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला हुआ होना चाहिए |
- अगर प्रवेश योग्यता परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है, तो कम से कम 60% अंक सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए होने जरूरी है
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के 50% अंक होना जरूरी है |
- यह भी पढ़े – ICICI Education Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले? | ICICI Education Loan details In Hindi
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (South Indian Bank Education Loan apply online kaise kare)
- दोस्तों अगर आप साउथ इंडियन बैंक से ऑनलाइन एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, और एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें |
- उसके बाद होम पेज पर आपको लोन (loan) का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- यह पेज ओपन करने के बाद आपको Education Loan का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- यह पेज ओपन होने के साथ ही आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा | उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने केवाईसी जानकारी अच्छी तरह से भरे |
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने हैं |
- अब आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देना है |
- इसके बाद में एक बार अच्छी तरह से चेक करे की आपने फार्म भरने में कोई गलती तो नहीं की है |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करने के बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद में बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपका Education Loan अप्रूव हो जाता है |
- एजुकेशन लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? ( South Indian Bank Education Loan offline apply kare karen)
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी साउथ इंडियन बैंक की शाखा में जाएं |
- उसके बाद बैंक मैनेजर या बैंक के किसी कर्मचारी से साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- इसके बाद में आप बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले ले और उसे अच्छी तरह से भर ले |
- इसके बाद में आप अपने सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें |
- और अब आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दे |
- आवेदन फॉर्म जमा करवाने के बाद अब बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप South Indian Bank एजुकेशन लोन लेने के योग्य होते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
- एजुकेशन लोन अप्रूव होने के बाद में लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत आसान तरीके से South Indian Bank EducationLoan के लिए offline apply कर सकते है |
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर नंबर
- Toll Free No : 18004251809