ICICI बैंक / ICICI Bank Loan / ICICI Bank Se Loan kese Le

ICICI Personal Loan हेलो साथियों सुस्वागत है आपका हमारी एक और पोस्ट इसमें हम बात करेंगे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Personal Loan ) के बारे में ! कि आप किस तरह से ICICI बैंक के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं ! और आपको आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Loan) के द्वारा जो पर्सनल लोन दिया जाएगा ! ICICI Personal Loan लगभग ₹25,00,000 तक का हो सकता है ! तो आप लोगो से निवेदन है कि आप हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े ! जिससे आप अगर आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं  तो आपको छोटी से छोटी और महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाए ! आप किस तरह से यहां से लोन ले सकते हैं !

ICICI बैंक सैलरी पर कम कर रहे रहे ग्राहकों के आलावा जो लोग सेल्फ एम्प्लोयी है ! इन दोनों को ICICI Personal Loan एक ही सेम ब्याज पर ही देती है  ! हम आपको पूरा विस्तार से बताएंगे की सैलरी पर कम करने वाले ओर सेल्फ एम्प्लोयी कैसे ICICI बैंक से loan तुरंत ले सकते है ! आपको कौनसे दस्तावेजो की आवश्यकता होगी इनसब की जानकरी हम आपको विस्तार से देंगे !

 

ICICI बैंक को ही क्यों चुने पर्सनल लोन के लिए , इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे आपको बता दी जाएगी? ICICI Bank Se Loan kese Le in hindi

 
साथियों यदि आप ICICI Personal Loan चाहते है तो आपको यह कंपनी 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन दे सकती है ! बिना किसी गवाही के अरे हा साथियों अगर यही लोन आप कही ओर से लेते है ! सबसे पहले आपको किसी दो की गवाही दिलवानी पड़ेगी ! जिसका खाता उस बैंक में हो लेकिन लोन लेने में सबसे पहली आसनी तो यह हो गई ! की ICICI बैंक मे आपको ऐसी किसी भी कोई गवाही की जरूरत नहीं पड़ती !
 
दूसरा साथियों यह फायदा है की आपको यहां लोन की रिपेमेंट करने के लिए 12 महीने से लेकर 72 महीने का फूल समय मिलता हे ! 72 महीने मतलब है कि आपको इस बैंक से 5 साल तक का समय मिल जाता है !

 

ICICI Personal Loan कौन ले सकता है ( Who can take ICICI Bank Loan )

वैसे तो यह लोन सैलरी लेने वालो ओर सेल्फ एम्प्लॉय जी खुद का बिजनेस करते है दोनों के लिए ही उपलब्ध है  ! तो चलिए सबसे पहले बात करते है salaried लोगो के लिए लोन ! अगर आप सैलरी लेने वालो की श्रेणी में आते है तो आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी ही चाहिए !
  1. जो लोन ले रहे है तो उनकी मासिक तनख्वाह कम से कम ₹25000 होनी ही चाहिए !
  2. आप जहाँ पर काम करते हो वहा आप लगभग पिछले दो सालो से लगातार कार्यरत हो !
  3. इसके आलावा आप जहां रह रहे है वहा पिछले एक साल से स्थाई रूप से रह रहे हो !
  4. इसके अतिरिक्त आप जिनके भी नाम पर यह लोन लेना चाहते है ! उसका cibil sucure अच्छा होना चाहिए तभी आपको ICICI बैंक से लोन मिलेगा !
  • ICICI Personal Loan पात्रता (ICICI bank loan eligibility in hindi)

साथियों लोन देने से पहले यह भी पूरी तरह से चेक करती है कि आपने कहीं पहले से कोई और लोन तो नहीं ले रखा है ! यदि आपने लोन लिया भी है ! तो कब से लिया है और कितना लोन वापस भर दिया है यह सब बैंक जानकारी चेक करता है  ! साथ ही बैंक यह भी चेक करती है यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय समय पर कर पाएंगे या नहीं  ! तो साथियों यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोग सैलरी पर काम करते है !
 
  • ICICI Personal Loan पर अगर आप सेल्फ एम्प्लॉय या अपना खुद का कोई काम धंधा या बिजनेस है ! तो आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी ही चाहिए  !
  • ICICI बैंक में आपका एक साल का turn over 15 लाख रूपए हो तब ही आपको पर्सनल लोन मिलेगा !
  • दोस्तों साथ ही बैंक आपकी प्रॉफिट भी चैक करती है जो की 200000 रूपए से ज्यादा ही होना चाहिए  !
  • यहां आपका बिज़नेस की stability भी check किया जाएगा जो पांच साल पुराना या पांच साल से चल रहा होना चाहिए !
  • आपका बैंक account एक साल पुराना होना चाहिए !

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज? ( Documents required For ICICI bank Personal Loan? )

सबसे पहले हम यह जान लेते है की सैलरी वालो को ICICI Personal Loan में कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी –
 
  1. – 2 फोटो पासपोर्ट
  2.  – adhaar card, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इत्यादि !
  3. – Address के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड काम में ले सकते है !
  4. आपको यहां पिछले तीन महीने की बैंक की स्टेटमेंट भी आपको देनी पड़ेगी !
  5. और साथ ही आपको पिछली तीन महीने की सैलरी की स्लिप भी आपको बैंक को देनी होगी  !
यह तो जानकारी हो गई सैलरी लेते या फिर नौकरी कर रहे हे और अब हम आगे चलते है !

 

ICICI Personal Loan सेल्फ एम्प्लॉय के लिए दस्तावेज

  1. – ID proof के रूप मे adhaar card, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इत्यादि !
  2.  -Address proof के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है !
  3. और अपना पिछले दो साल का इनकम रिटर्न्स भी देना होगा !
  4. आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ेगी !
  5. साथ ही आपको अपना office address भी देना होगा !
  6. और आपको यह भी बताना होगा की आप कितने वर्षों से काम कर रहे या , फिर आपका खुद का बिजनेस है ! तो कितने वर्षों से करते आह रहे हो !

अब बात करते है ICICI बैंक में ब्याज और समय कितना मिलेगा? (ICICI Personal Loan interest Rate)

साथियों आप जो अमाउंट ICICI Personal Loan लेते है उस पर आपको कम से कम 10.50% ब्याज एक महीना लगेगा ! इस ब्याज की राशि इस पर निर्भर करती है की आप कितने रुपयों का loan लेते हो ! इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका tenure रेट 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का होगा ! इसका मतलब यह है की आप जो लोन अमाउंट आप लेते है ! उसे वापस जमा के लिए आपको 1 से 5 साल तक का समय मिलेगा ! इस राशि को वापिस जमा करवाने का !
 
 
मेरे साथियों आज हमने इस पोस्ट में यह जाना है कि आप किस तरह से ICICI bank (ICICI Personal Loan) से ₹25,00,000 तक का लोन आसानी ले सकते हैं ! आपको आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा जो लोन अमाउंट दिया जाएगा उस पर कितने प्रतिशत की दर से कितना ब्याज देना होगा ! और बहुत सी जानकारियां पूरे विस्तारपूर्वक आज कि इस पोस्ट में हमने जान ली है तो साथियों आप से मेरा निवेदन है ! कि अगर आपको हमारी इस पोस्ट में कुछ भी लाभकारी लगा हो और हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो !
 
अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और आप से अब हम मिलेंगे ! हमारी अगली पोस्ट में ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार के साथ ! तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम् हमें आपसे उम्मीद है ! की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी ओर आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों से भी अवश्य शेयर करेंगे !
 
अन्य बैंको से लोन लेने के लिए —

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू |

Q. आईसीआईसीआई लोन कितना मिल सकता है?

Ans. ₹ 50,000 से ₹ 25 लाख तक

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि का 2.50%

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. आईडीबीआई पर्सनल लोन अवधि 1 से 6 वर्ष है।

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन पात्रता क्या है?

Ans. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।

Q. आईसीआईसीआई पर्सनल लोन क्या है?

Ans. आईसीआईसीआई से जब आप अपने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हो वो ही पर्सनल लोन है।

Q. क्या आईसीआईसीआई पर्सनल लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, आईसीआईसीआई आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देता है।