Skip to content
Loan Status
  • Home
  • Loan
  • Bank Loan
  • Personal Loan
  • Gold Loan
  • Education Loan
  • Business Loan
  • insurance
  • Online Loan App
  • Two Wheeler Loan
  • Home Loan
    • Credit Card
    • Contact us

ICICI Home Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से होम लोन कैसे ले? | ICICI Home Loan Details

January 31, 2023February 10, 2022 by Ram Sing
ICICI Home Loan In Hindi आईसीआईसीआई से होम लोन कैसे ले ICICI Home Loan Details

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेगे ICICI Home Loan In Hindi के बारे में, अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो, आईसीआईसीआई से होम लोन ले सकते है | यह ICICI Bank बहुत ही कम ब्याज पर Home Loan देता है |

 
इस पोस्ट में आप यह भी जानेगे icici se home loan kaise le, ICICI  Bank Home Loan, icici home loan interest rate, icici home loan documents, icici home loan process step by step, icici loan processing fee, इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेगे |
 
  • यह भी पढ़े – ICICI बैंक / ICICI Bank Loan / ICICI Bank Se Loan kese Le

Choose a Topic

  • Highlight of ICICI Home Loan
  • ICICI Home Loan In Hindi
  • आईसीआईसीआई से होम लोन राशि कितनी मिलती है? ( ICICI Home Loan Details)
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगता है? (What is the interest rate for ICICI home loan)
  • ICICI Home Loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (What is the processing fee for ICICI home loan)
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी? (What are the documents required ICICI Home Loan)
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to ICICI Home Loan)
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर क्या-क्या लाभ है? (What are the benefits ICICI home loan)
  • आईसीआईसीआई से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (icici home loan apply kaise karen)
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (icici home loan offline apply kaise karen)
    • आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
  • आईसीआईसीआई बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:

Highlight of ICICI Home Loan

लोन का नाम ICICI Home Loan
लोन देने वाले का नाम ICICI Bnak
राशि योग्यता के आधार पर
अवधि 30 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% + GST
ब्याज दर 6.75%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. icicibank . com
दोस्तों ICICI अपने सभी ग्रहको को सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करवाता है | इसलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें, आईसीआईसीआई होम लोन ब्याज दर कितनी है, आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर लोन राशि जमा करने के लिए कितना समय मिलेगा, ICICI Home Loan लेने पर लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा, आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लगेगी, आईसीआईसीआई होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की क्या प्रोसेस होती है | यह सब जानकारी लेने के लिए और Home Loan की क्या क्या प्रोसेस होती है, यह सब जानकारी आप इस पोस्ट में ले पाएंगे |
 
  • यह भी पढ़े – ICICI Gold Loan : आईसीआईसीआई गोल्ड लोन लेने की पूरी जानकारी – ICICI Gold Loan Kaise Milta hai

ICICI Home Loan In Hindi

दोस्तों अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं, और आपके पास पैसों की कमी है तो आप ICICI Home Loan लेकर अपना घर बना सकते हैं | दोस्तों ICICI Bank 6.75% की ब्याज दर से 30 वर्ष के लिए 0.50% + GST की प्रोसेसिंग फीस पर अपने ग्राहकों को होम लोन राशि प्रदान करती है | home loan में यह ICICI bank कई सुविधाए देता है, जिससे आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन बहुत ही सरल तरीके से लिया जा सकता है |
 
  • यह भी पढ़े – ICICI Education Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले? | ICICI Education Loan details In Hindi  

आईसीआईसीआई से होम लोन राशि कितनी मिलती है? ( ICICI Home Loan Details)

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से Home Loan लेने से पहले आपको यह जानकारी होनी सबसे अहम और महत्वपूर्ण है |  आप जिस भी बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि देती है या नहीं | क्योंकि दोस्तों अगर आप होम लोन ले ही रहे हैं इससे यह अच्छा रहता है कि होम लोन लेने से पहले हमें पहले ही पता कर लेना चाहिए, कि हमें कितनी  Home Loan मिलने वाली है | तो दोस्तों अब बात करते हैं, आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है | दोस्तों ICICI Home Loan पर आपको आपकी योग्यता के आधार पर आवश्यकता के अनुसार होम लोन राशि देता है, इसमे होम लोन राशी रुपये 50000000 तक हो सकती है |
 

आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगता है? (What is the interest rate for ICICI home loan)

दोस्तों लोन लेने से पहले हमें इस बात की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है कि हम जिस बैंक से Home Loan ले रहे हैं | वह बैंक आपसे होम लोन पर ब्याज कितना लेता है | क्योंकि दोस्तों लोन राशि के साथ-साथ ब्याज भी जमा करवाना पड़ता है | तो दोस्तों अब बात करते हैं, आईसीआईसीआई से होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है | ICICI Home Loan लेने पर आपको 6.75% सालाना ब्याज लगेगा |
 
  • यह भी पढ़े –  Axis Bank Home Loan In Hindi : एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे ले? |

ICICI Home Loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है यह जानकारी बहुत जरूरी है | तो दोस्तों अब बात आती है की आईसीआईसीआई से होम लोन लेने पर लोन राशि करने के लिए कितना समय मिलता है | आईसीआईसीआई से होम (ICICI Home Loan) लोन लेने पर आपको 30 वर्ष तक का समय होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है | इतना समय Home Loan राशि को चुकाने के लिए काफी होता है. और इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से होम लोन राशि ब्याज के साथ ही जमा करवा सकते हैं |
 
  • यह भी पढ़े –  Bank of Baroda Home Loan In Hindi : बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ले? | Bank of Baroda Home Loan Details

आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (What is the processing fee for ICICI home loan)

दोस्तों किसी बैंक से लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेस शुल्क तो लगता ही है, उसी प्रकारICICI से भी Home Loan लेने पर आपको प्रोसेस शुल्क लगेगा | तो अब बात करते हैं ICICI bank से Home Loan लेने पर आपको प्रोसेस शुल्क कितना लगेगा | दोस्तो बैंक आईसीआईसीआई से होम लोन पर आपको लोन राशि का 0.50% + GST लगेगी |
 
  • यह भी पढ़े – South Indian Bank Home Loan In Hindi : साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कैसे ले? |

आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी? (What are the documents required ICICI Home Loan)

आईसीआईसीआई से होम लोन के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्कता होगी –
 
  • पहचान प्रमाण:- पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र:- राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल,आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र:- बैंक अकाउंट डिटेल्स, वेतन सैलरी स्लिप
  • जमीन या फिर प्रॉपर्टी पर स्वामित्व अधिकार होने का प्रमाण पत्र या फिर रजिस्ट्री
  • यह भी पढ़े –  Tata capital home loan in hindi : टाटा कैपिटल से होम लोन कैसे ले? | 

आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to ICICI Home Loan)

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी जरूरी है  |
  • स्थाई निवासी होना आवश्यक है |
  • इनकम का कोई साधन होना जरूरी है
  • आवेदक के हर महीने की इनकम 20000 होना जरूरी है
  • ICICI होम लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए |

आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर क्या-क्या लाभ है? (What are the benefits ICICI home loan)

  • ICICI से होम लोन लेने पर आपको बिल्कुल कम समय में लोन राशि प्राप्त हो जाती है |
  • आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कम लगती है |
  • लोन राशि चुकाने के लिए भी 30 वर्ष तक का समय मिल जाता है
  • इस ICICI bank से होम लोन लेने पर आपको ब्याज दर भी कम लगती है |
  • आपको बिल्कुल कम दस्तावेजों पर ICICI से होम लोन मिल जाता है |
  • यह भी पढ़े –  Rupeek Gold Loan In Hindi : रुपीक से गोल्ड लोन कैसे ले? | Rupeek Gold Loan Details

आईसीआईसीआई से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (icici home loan apply kaise karen)

  • दोस्तों सबसे पहले आईसीआईसीआई (icici bank) की ऑफिशियल वेबसाइट को Open कर लेना है |
  • इसके बाद में आपको अपने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने हैं |
  • अब आपको होम पेज पर loan का option दिखाई देगा, उस पर click कर देना है | और फिर उसमें home loan को खोलना है |
  • इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
  • एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं |
  • यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे अंतिम पर submit ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • अब आपका icici home लोन आवेदन फॉर्म Riview में चला जाता है | बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है | इसके लिए आपके पास बैंक से एक कॉल भी आएगा, जिसके माध्यम से Verify किया जाएगा |
  • आप सभी नियमों और शर्तों की पालना करते हैं और आपका दस्तावेजों का सत्यापन हो जाता है तो आपकी होम लोन राशि अप्रूव हो जाती है और आपकी home loan राशि को Bank Accaunt में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप icici home loan के लिए online apply कर सकते है |
 

आईसीआईसीआई होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (icici home loan offline apply kaise karen)

  • दोस्तों icici होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने नजदीकी आईसीआईसीआई की शाखा में जाना है |
  • इसके बाद में icici के बैंक मैनेजर से home loan के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
  • उसके बाद अगर आपको होम लोन लेना है तो आप बैंक से एक home loan Appication form ले लेना है | और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
  • ध्यान रहे एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरना है |
  • एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
  • अब आपको वह एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
  • इसके बाद में icici bank द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका होम लोन home loan Approve हो जाता है |
  • लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता दी जाएगी |
  • उसके बाद में आपकी होम लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
इस तरह आप icici home loan के लिए offline apply कर सकते है |
 

आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

  • 1800 267 4455
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें, आईसीआईसीआई होम लोन ब्याज दर कितनी है | icici home loan लेने पर लोन राशि जमा करने के लिए कितना समय मिलेगा, आईसीआईसीआई होम लोन लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लगेगी, icici होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की क्या प्रोसेस होती है | यह सब आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |
 
अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, प्रॉपर्टी लोन, एजुकेशन लोन, मार्कशीट लोन तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
 
  • यह भी पढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi : लैंडिंगकार्ट से बिजनेस लोन कैसे ले? | Lendingkart Business Loan Details

IndiaBulls Home Loan In Hindi 2022 : इंडियाबुल्स से होम लोन कैसे ले? | IndiaBulls Home Loan Details In Hindi

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 6.70% – 7.55% प्रति वर्ष ब्याज दर है।

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कितना मिल सकता है?

Ans. आवश्यकता के अनुसार |

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि का 0.5% |

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन अवधि 30 वर्ष है।

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन पात्रता क्या है?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।

Q. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।

Q. क्या आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, आईसीआईसीआई बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

Related

Categories Home Loan
Rupeek Gold Loan In Hindi : रुपीक से गोल्ड लोन कैसे ले? | Rupeek Gold Loan Details
IDBI Home Loan In Hindi : आईडीबीआई से होम लोन कैसे ले? | IDBI Home Loan Details

4 thoughts on “ICICI Home Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से होम लोन कैसे ले? | ICICI Home Loan Details”

  1. Pingback: Union Bank Of India Home Loan In Hindi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे ले? | Union Bank Of India Home Loan Details » Loan Online
  2. Pingback: Cholamandalam Home Loan In Hindi : चोलामंडलम होम लोन कैसे ले? | Cholamandalam Home Loan Details In Hindi » Loan Online
  3. Pingback: Canara Bank Home Loan 2022: केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, होम लोन कैसे लें » Loan Online
  4. Pingback: ICICI Business Loan 2022: आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे ले? » Loan Online

Leave a Comment Cancel reply

  • Bank Loan (28)
  • Business Loan (21)
  • Credit Card (8)
  • Education Loan (18)
  • Gold Loan (15)
  • Home Loan (52)
  • insurance (2)
  • Loan (18)
  • Online Loan App (74)
  • Personal Loan (60)
  • Two Wheeler Loan (6)
  • Smart Link Loan कैसे ले? : Smart Link लोन राशी 3 लाख तक
  • Mobikwik Loan Kaise Le : सिर्फ 5 मिनट में 60000 का तुरंत लोन ले, जाने आवेदन की प्रकिया
  • Safety Loan Kaise Le : Safety Loan ले 2 लाख रुपये तक, जाने पूरी जानकरी
  • One Cash Loan App से लोन कैसे ले? : One Cash Loan App Details In Hindi
  • Coin Track Loan App से लोन कैसे ले? : Coin Track Loan की ब्याज दर
  • Axis Bank Car Loan : एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें? पूरी जानकारी
  • Paisa Jaadu Loan App से लोन कैसे ले : Paisa Jaadu Loan Details In Hindi
  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
© 2023 Loan Status • Built with GeneratePress