Punjab National Bank Loan Kaise Le दोस्तों आप कितना भी पैसा क्यों ना कमा लो पर यह बात जरुरी भी नहीं है ! की हमारी हर जरुरत के लिए हर समय हमारे पास पैसे होंगे ही होंगे ! कई बार हमारे साथ ऐसा हो ही जाता है की हमें पैसो की बहुत जरुरत होती है ! और हमारे पास बिलकुल भी पैसे नहीं होते ! ऐसे में हम हताश हो जाते है और इस चिंता में पड़ जाते है ! की अब हमारे पास पैसे कहा से आएंगे।लेकिन दोस्तों अब आपकी पैसो की यह परेशानी खत्म होने वाली है !
जी हां दोस्तों अब आपको पैसो के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ! क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको पैसो की सारी परेशानी छुटकारा दिलाने वाले है ! आज हम आपको बातएंगे की आप कैसे पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतों/आवश्यकताओं को पूरी कर सकते है ! मेरे दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से में जिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में बात करूगा ! उस बैंक का नाम है Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) यह दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए गए ! क्योंकि आज की इस पोस्ट में जानेंगे की आप Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक)बैंक से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो ! और Punjab National Bank loan (पंजाब नेशनल बैंक)बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे!
इस punjab national bank loan (पंजाब नेशनल बैंक)बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा ! यहह Punjab National Bank(पंजाब नेशनल बैंक) बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा ! यह सब कुछ आप आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हो ! तो चलिए बिना देरी किए दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट को अब शुरू करते है !
Punjab National Bank से कितना लोन मिलेगा? (How much loan will be available from punjab national bank loan?)
Punjab National Bank बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा? (For how long will you get a loan from Punjab National Bank loan?)
Punjab National Bank से loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा? (punjab national bank loan interest rates)
Punjab National Bank से लोन लेने के लिए आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों Punjab National Bank loan लेने के लिए इन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी –
- 2 पासपोर्ट फोटो(Pass port size photo)
- Address Proof(एड्रेस प्रूफ)
- ID Proof( आई डी प्रूफ)
- Income Related Documents(आय संबंधित दस्तावेज)
Punjab National Bank से कौन – कौन लोन ले सकता है?
- इस bank से लोन लेने वाले आवेदक की उम्र कम से कम 21वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए !
- आवेदक की कम से कम आय 30000 रुपया महीना की होनी चाहिए !
- आपका civil secure(सिविल स्कोर) लगभग 700 होना चाहिए !
- यह भी देखे – Navi Loan – नवी लोन ऐप की पूरी जानकारी हिंदी
Why Punjab National Bank loan?
- आप नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए आप पूरे भारतवर्ष में कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो !
- यहाँ से आपका लोन कम समय में जल्दी Approve हो जाता है !
- ये 100% ऑनलाइन prosess(प्रोसेस) है !
- आप लोन Amaunt का उपयोग कही पर भी कर सकते है !
पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें? punjab national bank loan kaise le ( How to take loan from Punjab National Bank?)
दोस्तों Punjab National Bank loan लेने के लिए इन स्टेपो को फोलो करना पड़ेगा –
- आवेदक को सबसे पहले Punjab National Bank बैंक की website पर लॉगिन(login)करना है !
- इसके बाद आवेदक अपनी पर्सनल प्रोफ़ेशनल फाइनेंसियल यह सब की सब जानकरी डालनी है !
- फॉर्म जमा करने के बाद बैंक की तरफ से आपको कन्फर्म(conform) किया जायेगा की आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं !
- अब आवेदक को अपने जरुरी दस्तावेज upload करने है !
- उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligibile / आपकी योग्यता होगी और बैंक की शर्ते पूरी कर दोगे ! तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट(Accaunt) में मिल जाएगी !
PNB पर्सनल लोन लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 7.90% – 14.50% p.a.
For pensioners- 9.25% p.a. प्रतिवर्ष से शुरू
Ans. ₹ 20 लाख तक
Ans. लोन राशि का 1%
Ans. PNB पर्सनल लोन अवधि 6 वर्ष है।
Ans. PNB पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. PNB पर्सनल लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. PNB से जब आप अपने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हो वो ही पर्सनल लोन है।
Ans. हां, PNB आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देता है।
Ans. PNB पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर आपको इस लेख में मिलेंगे।
4 thoughts on “punjab national bank loan kaise le : punjab national bank se loan kaise liya jata hai”