SBI Education Loan 2023: एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले?, SBI बैंक आपको देगी आसानी से एजुकेशन लोन, ऑफर में देगा सबसे कम ब्‍याज!

नमस्कार दोस्तों आज आप जानेगे SBI Education Loan Hindi के बारे में हम आपको बतायेगे की SBI Se Education Loan kaise Le वो भी बहुत कम ब्याज दर पर | पढाई के लिए एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के लिए निचे बताई गई जानकारी को पूरी पढ़े जिससे आप बहुत आसान तरीके से sbi se Education Loan ले सकते है |

इस पोस्ट में आप यह भी जानेगे sbi education loan interest, sbi education loan college list, sbi education loan interest rate 2023, education loan at 0 interest, sbi education loan apply online, sbi education loan kaise milega यह महत्वपूर्ण जानकारी भी आप इस पोस्ट में विस्तार से जानेगे |

Choose a Topic

Highlight of SBI Education Loan 2023

लोन का नाम SBI Education Loan
लोन देने वाले का नाम State bank of india
राशि 400000 से आवश्यकतानुसार
अवधि 15 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क 0%
ब्याज दर 6.85% से 8.15% तक
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. sbi. co .in

दोस्तों अगर आप अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है इसके कारण आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं | जो आपको बिल्कुल कम ब्याज दर पर अधिक समय के लिए एजुकेशन लोन प्रदान करती है, उस बैंक का नाम है एसबीआई बैंक (SBI Education Loan) जी हां दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर के साथ अधिक समय के लिए लोन राशि मिल जाती है |

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि एसबीआई एजुकेशन लोन  (Education Loan) कैसे लें एसबीआई एजुकेशन लोन इन हिंदी, एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी, एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | इस बारे में आपको नीचे इस पोस्ट में पूरे विस्तार पूर्वक बताया जाएगा तो बिना देरी किए हुए चलते हैं. आगे पोस्ट पर और पूरी प्रोसेस जान लेते हैं कि एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लिया जाएगा |

यह भी पढ़े – 

Sbfc Personal Loan 2023: एसबीएफसी से पर्सनल लोन कैसे ले?
Sbi Life insurance 2023 : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की पूरी जानकारी
SBI Plot Loan 2023: एसबीआई प्लॉट लोन कैसे ले?,जाने लोन आवेदन की प्रकिया

एसबीआई एजुकेशन लोन के बारे में (SBI Education Loan In Hindi 2023)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है | यह एसबीआई दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 के लिए दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 221 वां, इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है |

SBI Education Loan, SBI Education Loan in hindi, SBI Education Loan apply, SBI Education Loan details, SBI Education Loan 2023, 2023 SBI Education Loan, SBI Education Loan rate, SBI Education Loan in hindi, SBI Education Loan amount, Education Loan, Education Loan 2023, best Education Loan,
SBI Education Loan

यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी संपत्ति का 23% बाजार हिस्सा है, और कुल लोन और जमा बाजार का 25% है, यह लगभग 250,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है | आपको बता दे की sbi bank पर्सनल लोन के साथ साथ SBI Education Loan भी देता है है जिससे पढाई करने वाले छात्र अपनी शिक्षा के लिए बहुत ही आसानी से एजुकेशन लोन ले सके |

 बैंक 1806 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से स्थापित बैंक ऑफ कलकत्ता से उतरता है, जिससे यह भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पुराना वाणिज्यिक बैंक बन गया है | बैंक ऑफ मद्रास का ब्रिटिश भारत में अन्य दो प्रेसीडेंसी बैंकों, बैंक ऑफ कलकत्ता और बैंक ऑफ बॉम्बे के साथ विलय कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया, जो की 1955 में भारतीय स्टेट बैंक बन गया | 1955, भारतीय रिजर्व बैंक (भारत का केंद्रीय बैंक) ने 60% हिस्सेदारी लेते हुए इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया पर नियंत्रण कर लिया और इसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया गयाम |

एसबीआई एजुकेशन लोन (SBI Education Loan) राशि कितनी मिलती है?

दोस्तों अगर आप किसी बैंक से एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उस बैंक के बारे में यह जानकारी पता कर लेनी चाहिए | कि आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे हैं वह बैंक आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है या नहीं | तो दोस्तों बात करते हैं एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिलेगी | 

SBI Education Loan लेने पर आपको कम से कम 400000 रुपए और अधिकतम 3000000 रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल सकती है |

 

एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगेगी? (sbi education loan interest rate)

दोस्तों किसी भी बैंक एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने से पहले सबसे पहले यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको पता कर लेनी चाहिए | कि वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेगा क्योंकि दोस्तों ब्याज चुकाने के साथ-साथ आपको मूलधन भी चुकाना पड़ता है इसलिए यह जानकारी आपको रहनी बहुत ही जरूरी है | जिस बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से आप एजुकेशन लोन ले रहे हो मैं आपसे कितनी ब्याज दर लेता है | तो अब बात करते हैं एसबीआई एजुकेशन लोन (SBI Education Loan) लेने पर ब्याज कितना लगने वाला है | एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने पर आपको कम से कम 8.15% और अधिकतम 10.25% की सालाना ब्याज दर लगेगी |

SBI Education Loan लेने पर लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?

दोस्त आप किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से अगर एजुकेशन लोन ले रहे हो या फिर लोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले उस बैंक के बारे में पूरी जानकारी पता कर लेनी चाहिए | वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार हम आपको बताएंगे कि, एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | SBI Education Loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए पूरे 15 वर्ष तक का समय बिल्कुल आसानी से मिल जाएगा |

एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What is the processing fee for education loan from SBI)

दोस्तों आप किसी भी बैंक किया फिर फाइनेंस संस्था से एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगती ही है | लेकिन एसबीआई की यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है, एसबीआई अपने ग्राहकों से एजुकेशन लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 0% लेता है |

एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी? (What are the documents required for SBI Education Loan)

एसबीआई से एजुकेशन लोन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है –

  • पहचान प्रमाण पत्र के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट देना होगा
  • निवास स्थान प्रमाण के लिए आपको बिजली बिल राशन कार्ड आधार कार्ड देना होगा
  • आय का प्रमाण पत्र आपको देना होगा
  • समकक्ष कक्षा में प्रवेश का प्रमाण देना होगा

एसबीआई एजुकेशन लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility for SBI Education Loan)

  • एसबीआई से एजुकेशन लोन (SBI Education Loan) लेने पर सबसे पहले तो आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदक की उम्र 35 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • सभी दस्तावेज होने जरूरी है
  • sbi bank में अकाउंट होना जरूरी है |

एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (SBI Education Loan apply online process)

SBI Education Loan online apply करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करे –

  • दोस्तों एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको एसबीआई (sbi) की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है जो कि आपको इस पोस्ट पर ऊपर बताई गई है |
  • फिर आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा उस पर लोन का एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद मैं आपको एजुकेशन लोन चुन लेना है |
  • एजुकेशन लोन (Education Loan) चुनने के बाद में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरह से भर लेना ह |
  • इसके बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट होने के बाद में बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी, उसके बाद में आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
  • लोन अप्रूव होने की सूचना आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी |
  • अब एसबीआई से एजुकेशन लोन राशि जो अप्रूव होती है, वह सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

इस तरह आप SBI Se Education Loan के लिए online apply कर सकते है |

एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के लिए आफलाइन आवेदन कैसे करें? (SBI Education Loan offline process kya hai)

  • दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन (SBI Education Loan offline process) के लिए अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी sbi बैंक शाखा में जाना होगा |
  • उसके बाद में बैंक कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से संपर्क कर एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले |
  • फिर आप को बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले लेना है |
  • उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लें और उसके साथ में अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें |
  • यह सब करने के बाद में फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
  • फिर बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी | अगर आप के सभी दस्तावेज के पाए जाते हैं और आप लोन के पात्र होते हैं तो आपकी लोन राशि अप्रूव कर दी जाती है |

इस तरह आप बहुत आसान तरीके से SBI Se offline Education Loan के लिए apply कर सकते है |

sbi education loan customer care

  •  toll-free number – 1800 1234
  • 1800 11 2211

दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे ले, sbi education loan kaise milta hai, एसबीआई से एजुकेशन लोन इन हिंदी, एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा. एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर क्या है | और sbi education loan राशि चुकाने ने के लिए कितना समय मिलेगा, एसबीआई एजुकेशन लोन ऑनलाइन कैसे लें | यह सब आपने अच्छी तरह से जाना है | अगर आप किसी प्रकार का कोई भी लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद।

Leave a Comment