SBI Simply Click Credit Card Ke Fayde In Hindi, sbi simply click credit card 2022, दोस्तों आज के इस महंगाई के जमाने में पैसों की जरूरत किसे नहीं होती सभी को पैसों की जरूरत रहती है ! आज के इस महंगाई के दौर में सभी पैसा कमाने में लगा हुआ है सभी यही चाहते हैं ! कि हमारे जेब में बहुत सारा पैसा हो दोस्तों आज के इस महंगाई के जमाने में जितना हम एक महीने में कमाते हैं ! या फिर कहीं नौकरी करते हैं वहां पर हमें छोटी मोटी सैलरी मिलती है उससे हमारा काम नहीं चलता है !
आपकी जेब पैसों से भरी रहे और दोस्तों से उधार मांगने की जरूरत कभी नहीं पडे तो ऐसा तभी संभव हो सकता है !
जब आपके पास credit card हो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊंगा ! जोकि एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड है इसका पूरा नाम है ! Simply Click Credit Card इस कार्ड की एक लिमिट होती है जिससे हम पूरे देश में कहीं पर भी कभी भी काम में ले सकते हैं ! आज आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले SBI Simply Click Credit Card क्या है, SBI Simply Click Credit Card कैसे मिलता है !
SBI Simply Click Credit Card लेने के क्या क्या फायदे है एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड में आपको कितने रूपए तक की लिमिट मिलती है ! वह SBI Simply Credit Card के चार्जेज क्या – क्या है, SBI Simply Credit Card लेने के लिए ! आवेदन कौन – कौन कर सकता है, ! यह SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! यह सब कुछ आज आप इस पोस्ट के द्वारा जानने वाले हो ! तो चलिए जानते है इसके बारे में इसके क्या क्या फंडे है !
- यह भी देखे – Dhani Loan Kaise Milega – Dhani Loan App
SBI Simply Click Credit Card क्या है? – एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड
क्या है?
दोस्तों यह एक तरह का Credit card है जैसे की सभी होते है ! अगर आप शॉपिंग बहुत ही ज्यादा करते हो तो ये क्रेडिट कार्ड सिर्फ और सिर्फ आप लोगो के लिए ही बना हुआ है ! इस Credit Card को SBI की तरफ से lounch किया गया है ! और आज यह क्रेडिट कार्ड हजारों लाखो लोगो के द्वारा उपयोग में लिया जाता है ! दोस्तों आप SBI Simply Click Credit Card का उपयोग करके पूरे भारत में कही पर भी खरीददारी कर सकते हो ! और आपको बहुत ही गजब के फायदे देखने को मिलेंगे !
SBI Simply Click Credit Card के क्या – क्या फायदे है?
दोस्तों SBI Simply Click Credit Card का सबसे पहला और बढ़िया फायदा यह है ! की आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते हो ! और आपके कार्ड बनवाते ही SBI Card की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न का वाउचर मिल जाता है ! इसका इस्तेमाल करके आप अमेज़न से किसी भी सामान को ले सकते है जिसकी कीमत 500 रूपए तक हो !
आप इस कार्ड का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन शॉपप्लिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो ! आपको हर 100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वही दोस्तों आप अगर इसका इस्तेमाल कही भी ऑफलाइन करते हो ! आपको 100 रूपए पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ! इस रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रूपए होता है ! आप इस रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या कोई भी सामान खरीद सकते हो !
आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके एक साल के अंदर अंदर अगर 100000 रूपए तक की लेन देन करते हो तो ! आपको एक 2 हजार रूपए तक का इ वाउचर फ्री मिलता है ! जिसे की आप Cleartrip पर उपयोग कर सकते हो !
आप अगर इस कार्ड 1वर्ष के अंदर 1 लाख रूपए तक का लेन देन करते हो तो तो ! हर साल की फीस है 499 रूपए इस कार्ड की वो आपको वापस कर दिया जाता है यानी की माफ़ कर दी जाती है !
SBI Simply Click Credit Card कौन – कौन ले सकते है?
- भारतीय नागरिक होना जरूरी है !
- उम्र कम से कम 21वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए !
- आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन भी होना जरूरी है !
- आय प्रमाण के रूप में सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट प्रमाण पत्र की ज़रूरत होगी !
SBI Simply Click Credit Card के लिए कौन – कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- Proof Of Identity पैन कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,वोटर आईडी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना ही पड़ेगा !
- Address Proof पैन कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,वोटर आईडी(PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना ही देना पड़ेगा !
- Income Proof पिछले 1या 2 महीने की सैलरी स्लिप,हाल ही का फॉर्म -1,पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट(Latest One or 2 Salary Slip, Latest Form 1, Last 3 Months’ Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना ही पड़ेगा !
- यह भी देखे – Google Pay Loan Kaise Le –: गूगल पे लोन कैसे ले
SBI Simply Click Credit Card की फीस कितनी है?
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको 499 रूपए फीस के देने पड़ेगे !
- इस कार्ड को लेने के बाद आपको प्रति वर्ष 499 रूपए देने पड़ेगे।
- आप इस कार्ड से एक साल के अंदर अंदर 100000 रूपए तक का लेन देन करते हो तो ! आपको हर साल की जो फीस होती है 499 रूपए वो आपको वापस कर दि जाती है मतलब की बिल्कुल माफ़ कर दि जाती है !
SBI Simply Click Credit Card कैसे मिलता है? (SBI Simply Click Credit Card Apply Online)
- सबसे पहले आपको SBI की पर्सनल वेबसाइट पर जाना है !
- उसके बाद आपको वहाँ पर SBI Simply Click Credit Card को search कर लेना है !
- इसके बाद आपको अपनी EMAIL डालनी है !
- फिर बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है !’
- अब आपको अपनी जानकारी इसमें भरनी है !
- फिर बाद आपको अपनी काम की जानकारी भी इसके अंदर डाल देनी है !
- बाद में आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमा लेते हो !
- उसके बाद में आपकी Application review में चली जाती है !
- बाद में आपको SBI bank तरफ से एक कॉल आएगा !
- अगर सब कुछ ok रहता है तो आपका कार्ड Approved हो जाता है !
- और आपको 15 दिन के अंदर कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जाएगा !
- एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्डआप इस कार्ड का उपयोग कर सकते हो !
एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड
दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट में आप सभी ने यह जाना है की एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है ! यह SBI Click Credit Card क्या है ! SBI Simply Click Credit Card में आपको कितने रूपए की लिमिट मिलती है ! एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्डलेने के क्या – क्या फायदे है, दोस्तों एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड की कितनी चार्ज फीस है !
इस SBI Simply Click Credit लेने के लिए आवेदन कौन – कौन कर सकते है, इस SBI Simply Click Card लेने के लिए कौन – कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! यह सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के माध्यम से जाना है ! अगर आपके मन में कोई भी डाउट रह गया हो तो ! हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो ! दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर जरूर शेयर करे ! दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय देने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद !
- यह भी देखे – Instamoney Loan App , Instant Personal Loan kese le
- यह भी देखे – Axis Bank personal loan Kese Le – Axis Bank Online loan
FAQ
Q – sbi simply click credit card limit
Ans –
- Add-on Card Fee – NIL
- Interest free credit period – 20 to 50 days
- Finance charge – 2.5% every month
- Limit on Cash Advance – Up to 80% of the credit limit (Maximum Rs.12,000 each day)
Q – क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस कितनी होती है?
Ans – 499 रु.
Q – क्या क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस भी माफ़ हो सकती है?
Ans – एक वर्ष में 100000 या ज़्यादा खर्च करने पर रिन्यूअल फीस पूरी माफ़ हो जाती है !
Q – क्या यह एक कॉन्टैकलेस कार्ड है?
Ans : हाँ, यह कार्ड एक पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड है ! इसके द्वारा भुगतान कार्ड बिना मशीन में स्वाइप करके ही किया जा सकता है !
5 thoughts on “sbi simply click credit card – SBI Simply Click Credit Card Ke Fayde | SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi”