दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में अपना खुद का घर बनाना यह सब का एक सपना होता है इस लिए हम आपको बतायेगे की Yes Bank Home Loan Kaise Le : यस बैंक होम लोन की पूरी जानकारी, ! महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप छोटी-मोटी नौकरी करके किसी बड़े शहर में अपना खुद का घर नहीं बनवा सकते ! इसके लिए आपको लोन लेने की आवश्यकता पड़ेगी या फिर कहीं से उधार लाने की जरूरत पड़ेगी ! अगर आप कहीं से उधार लाते हो तो वह आप से ब्याज ज्यादा लेते हैं और लोन राशि को एक साथ वापस देनी पड़ती है !
लेकिन आप लोन लेकर अपना सपनों का घर बनाना चाहते हो तो आप होम लोन ले (Yes Bank Home Loan) सकते हो ! इस होम लोन राशि को आप किस्तों में जमा करवा सकते हो जिससे आपका बजट नहीं बिगड़ता है ! और आपके द्वारा ली गई लोन राशि भी आसानी से चुका सकते हो ! तो दोस्तों बात करते हैं अब होम लोन देने वाले बैंक की जिस बैंक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस बैंक का नाम है यस बैंक ! आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि यस बैंक से होम लोन कैसे लिया जाता है !
यस बैंक से होम लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगने वाला है, Yes Bank Home Loan लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! और यस बैंक से होम लोन लेने पर क्या क्या योग्यता होनी चाहिए, Yes Bank Home Loan के लिए आवेदन कैसे करना है ! यह सब जानकारी आप नीचे इस पोस्ट के माध्यम से जानोगे तो अब बिना देरी किए हुए चलते हैं ! आगे पोस्ट पर और देखते हैं यस बैंक होम लोन किन किन प्रक्रियाओं के माध्यम से देता है !
Yes Bank Home Loan कितना देता है?
दोस्तों अगर आप Yes Bank Home Loan लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि येस बैंक होम लोन राशि कितना देता है ! जिससे आपको यह पता रहता है कि यस बैंक आपको होम लोन कितना दे रहा है ! इस बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई करने के बाद कहीं और दूसरी बैंक में आपको होम लोन के लिए अप्लाई तो नहीं करना पड़ेगा! हम बात करते हैं यस बैंक होम लोन पर कितने लोन राशि देता है ! यह बैंक आपको कम से कम ₹500000 और अधिकतम 5000000 तक की लोन राशि प्रदान कर सकता है !
Yes Bank Home Loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
दोस्तों अगर आप Yes Bank Home Loan लेने की सोच रहे हो तो सबसे पहले तो आपको यस बैंक के ब्याज के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! कि यस बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है ! जिससे आपको लोन राशि और सिंह राशि को लगने वाले ब्याज को चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! और बिलकुल आसानी से आप लोन राशि के ऊपर लगने वाले ब्याज को झुका सकते हो ! तो बात करते हैं यस बैंक से होम लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है ! यस बैंक से होम लोन लेने पर आपको कम से कम 8.95% तक का ब्याज लगेगा !
Yes Bank Home Loan पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा?
दोस्तों अगर आप यस बैंक से होम लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए ! Yes Bank Home Loan लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगने वाला है ! यस बैंक से होम लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा !
Yes Bank Home Loan लेने पर लोन राशि को कितने समय के बाद चुकानी पड़ेगी?
दोस्तों अगर आप यस बैंक से होम लोन ले रहे हो तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यह पता होना चाहिए ! यस बैंक से होम लोन लेने पर लॉन्ग राशि को कितने समय के बाद में वापस जमा करवाना पड़ेगा ! यह पहले ही पता कर लेने से आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! और आप यस बैंक से लिए गए होम लोन राशि को समय पर चुका सकते हो जिसे आप बैंक के डिफॉल्टर नहीं बनोगे !
Yes Bank Home Loan राशि को चुकाने के लिए आपको 35 वर्ष तक का समय मिलेगा ! इस समय के अंदर अंदर आप कभी भी ले गई होम लोन राशि को आसानी से चुका सकते हो !
यस बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता(Yes Bank Home Loan Eligibility Criteria) क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- इनकम(imcome)- सेलरिड आवेदको की मासिक आय कम से कम 25000 रुपए होनी जरूरी है !
- Self employed (बिजनस करने वालो के लिए) – आवेदको की सालाना आय 400000 होनी जरूरी है !
- आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर कम से कम 600 और अधिक से अधिक 750 तक तो होना ही चाहिए !
यस बैंक से होम लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता पड़ेगी?
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो जो रंगीन हो
- आधार कार्ड जो की एड्रेस प्रूफ के लिए काम आएगा
- पहचान पत्र,पैन कार्ड जो की आईडी प्रूफ में काम आएगा
- सिग्नेचर प्रूफ(signature proof)- ड्राइविंग लाइसेंस जो की वैध होना चाहिए,पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ(income proof)
- अंतिम 6 महीने तक का बैंक विवरण
- ITR फाइल अंतिम 2 वर्ष तक की
- फॉर्म/16
यस बैंक से ही होम लोन क्यों लें? (Yes bank home loan features & benifits)
- यस बैंक श्याम लोन लेने पर आपको बहुत ही सरल प्रक्रिया से होम लोन राशि मिल जाती है !
- इस बैंक से होम लोन कम ब्याज दर पर मिलता है
- इस बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए भी आपको बहुत टाइम मिल जाता है !
- Yes Bank Home Loan आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि मिल जाती है !
- यहाँ से होम लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क भी कम लगता है !
- होम लोन लेने पर लोन अप्रूव जल्दी हो जाता है !
- और यस बैंक होम लोन लेने पर आपकी लोन राशि सीधी आपके लोन अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं !
यस बैंक से होम लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply for home loan from Yes Bank?)
Yes bank home loan Apply kaise kare –
- यस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यस बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा !
- इसके बाद आप बैंक अधिकारी से होम लोन योजना के बारे में जानकारी लेंगे !
- फिर बाद में बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले लें और उसे अच्छी तरह से भर लें ध्यान रहे ! किसी भी प्रकार की कोई भी गलती आवेदन फार्म में नहीं होनी चाहिए
- बैंक से लिए गए आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ सलंगन कर दें !
- अब आवेदन फार्म को अच्छी तरह से जांच लें कि आपने आवेदन फार्म में कोई गलती तो नहीं की है ! बाद में आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें !
- आपके द्वारा आवेदन फार्म को जमा करवाने के बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की अच्छी तरह से जांच करेंगे ! और आप के दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे इसके बाद में लोन प्रोसेस चालू होगा !
- अगर आप बैंक के द्वारा मांगी गई सभी एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- इस होम लोन अप्रूव की सूचना आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है !
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में यह होम लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है !
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से यह अच्छी तरह से जान लिया है कि यस बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है ! यस बैंक होम लोन की क्या-क्या योजनाएं हैं, Yes Bank Home Loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है ! और यस बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करना है ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से ले ली है !
यस बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Q. यस बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?
Ans. 6.70% p.a ब्याज दर है।
Q. यस बैंक होम लोन कितना मिल सकता है?
Ans. 1000000 से 10000000 तक का होम लोन |
Q. यस बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें?
Ans. यस बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Q. यस बैंक होम लोन कैसे लें?
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Q. यस बैंक होम लोन पात्रता क्या है?
Ans. यस बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Q. यस बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 2% + GST |
Q. यस बैंक होम लोन क्या है?
Ans. यस बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Q. यस बैंक के होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?
Ans. यस बैंक होम लोन अवधि 35 वर्ष है।